व्यापारी वर्ग ने की बिजली बिलों व टैक्सों में छूट की मांग

दुकानदारों ने कोरोना महामारी के चलते बंद पड़ी दुकानों के बिजली बिलों में कटौती की मांग उठाई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 04:13 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 04:13 PM (IST)
व्यापारी वर्ग ने की बिजली बिलों व टैक्सों में छूट की मांग
व्यापारी वर्ग ने की बिजली बिलों व टैक्सों में छूट की मांग

संवाद सहयोगी, घरोटा: दुकानदारों ने कोरोना महामारी के चलते बंद पड़ी दुकानों के बिजली बिलों में कटौती की मांग उठाई है। मीरथल अड्डा के विकास महाजन, रिशू महाजन, रविद्र कुमार, साधु राम, आदर्श अत्री, संजू महाजन, नरिद्र कुमार ने कहा कि दुकाने बंद होने से व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। छोटे दुकानदार जिनका रोजी रोटी का साधन ही दुकान था वह दो वक्त की रोटी से मोहताज हो गए हैं। सरकार ने समाज के अन्य वर्गो को जहां छूट व सहायता प्रदान कर रही है, वहीं व्यापारी वर्ग को भी टैक्सों तथा बिजली बिलों में छूट दी जाए, जिससे उन पर और आर्थिक बोझ न पड़े।

chat bot
आपका साथी