पशु डिस्पेंसरी पर ताला, पशुपालक परेशान: जीओजी

उन्होंने कहा कि गांव लैहरून भगुंडी दुनेरा आदि में पशु डिस्पेंसरियों में स्टाफ न होने के कारण पशुपालकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 10:27 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 10:27 PM (IST)
पशु डिस्पेंसरी पर ताला, पशुपालक परेशान: जीओजी
पशु डिस्पेंसरी पर ताला, पशुपालक परेशान: जीओजी

संवाद सहयोगी, दुनेरा: धार कलां तहसील क्षेत्र में पड़ते विभिन्न गांवों की पशु डिस्पेंसरियों में स्टाफ की कमी के कारण क्षेत्र के पशुपालक परेशान हैं। इसी के चलते जीओजी टीम के सूबेदार शाम लाल प मनोहर लाल ने गांव गडल में बनी पशु डिस्पेंसरी का दौरा किया, लेकिन पशु डिस्पेंसरी में उन्हें ताला लगा हुआ मिला। उन्होंने कहा कि गांव लैहरून, भगुंडी, दुनेरा आदि में पशु डिस्पेंसरियों में स्टाफ न होने के कारण पशुपालकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई बार प्रशासन व संबंधित विभाग से अपील कर चुके है मगर सरकार की अनदेखी के चलते क्षेत्र की स्टाफ की नियुक्ति नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि इस संबंधी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों एवं संबंधित स्टाफ को भेजकर तुरंत डिस्पेंसरी में स्टाफ की उपलब्धता करवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी