हलका इंचार्ज की लिस्ट जारी हुई है न कि उम्मीदवारों की, विभूति शर्मा अभी नए हैं, उन्हें काम करना होगा : टीना

उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ हलका इंचार्जों के नाम की लिस्ट जारी की गई है न कि उम्मीदवारों के नाम की। विभूति शर्मा पार्टी में अभी कुछ दिन पहले ही आए हैं। लिहाजा अभी उन्हें पार्टी का काम करना है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 01:28 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 01:28 AM (IST)
हलका इंचार्ज की लिस्ट जारी हुई है न कि उम्मीदवारों की, विभूति शर्मा अभी नए हैं, उन्हें काम करना होगा : टीना
हलका इंचार्ज की लिस्ट जारी हुई है न कि उम्मीदवारों की, विभूति शर्मा अभी नए हैं, उन्हें काम करना होगा : टीना

जागरण संवाददाता, पठानकोट: पार्टी हाईकमान ने प्रदेश में अभी केवल हलका इंचार्जों की लिस्ट जारी की है न कि उम्मीदवारों के नाम की। यह बात आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता टीना चौधरी ने दैनिक जागरण के साथ एक विशेष भेंटवार्ता में कही। बुधवार को आम आदमी पार्टी द्वारा कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए विभूति शर्मा को हलका इंचार्ज लगाए जाने संबंधी आयोजित कार्यक्रम में न पहुंचने पर टीना चौधरी ने कहा कि उनकी एक निजी चैनल पर डिबेट थी। पार्टी द्वारा डिबेट के लिए लगाई गई ड्यूटी के चलते ही वह कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाई, जिसके बारे में पार्टी हाईकमान को सारी जानकारी है।

टीना चौधरी से जब पूछा गया कि क्या पार्टी हाईकमान द्वारा हलका इंचार्ज बनाए जाने का मतलब कि विभूति शर्मा को पार्टी ने अपना उम्मीदवार घेषित कर दिया है? तो उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ हलका इंचार्जों के नाम की लिस्ट जारी की गई है न कि उम्मीदवारों के नाम की। विभूति शर्मा पार्टी में अभी कुछ दिन पहले ही आए हैं। लिहाजा अभी उन्हें पार्टी का काम करना है। हाईकमान आने वाले दिनों में उम्मीदवार को लेकर एक सर्वे करवाएगी। सर्वे में जिसे जनता सबसे अधिक पसंद करेगी उसे ही हाईकमान अपना उम्मीदवार बनाएगी। उनके अलावा पार्टी के सीनियर नेता रमेश टोला व सौरभ बहल सहित कई लोग उम्मीदवार की लाइन में है, लेकिन अभी तक किसी को भी पार्टी हाईकमान ने उम्मीदवार नहीं बनाया है। उन्होंने कहा कि इसके बारे में पार्टी के संयोजक अरविद केजरीवाल व राघव चड्ढा ने भी साफ किया है कि हलका इंचार्ज को अभी पार्टी उम्मीदवार न समझा जाए। पार्टी सर्वे के आधार पर ही जनता जिसे पसंद करती है उसे ही उम्मीदवार बनाएगी।

chat bot
आपका साथी