जीओजी टीम ने किया स्कूल का दौरा

गांव जोईया के सरकारी प्राइमरी स्कूल का दौरा जीओजी टीम के ब्लॉक प्रधान सूबेदार मेजर अशोक कुमार ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 08:36 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 08:36 PM (IST)
जीओजी टीम ने किया स्कूल का दौरा
जीओजी टीम ने किया स्कूल का दौरा

संवाद सहयोगी, तारागढ़ : गांव जोईया के सरकारी प्राइमरी स्कूल का दौरा जीओजी टीम के ब्लॉक प्रधान सूबेदार मेजर अशोक कुमार ने किया। टीम में सूबेदार राधेश्याम, कर्ण सिंह व राजेश कुमार उपस्थित रहे। प्राइमरी स्कूल में 36 बच्चे पढ़ते हैं और इसकी इमारत की हालत जर्जर हो चुकी हैं। स्कूल में बने आगनबाड़ी सेंटर की हालत भी खस्ता हो चुकी हैं। अध्यापकों ने बताया कि स्कूल में बने दोनों कमरों की छत गिर रही हैं। जीओजी की टीम ने सरपंच वरिदर कुमार को स्कूल में बुलाकर विचार विमर्श किया। सरपंच वरिदर कुमार ने बताया कि विधायक जोगिदर पाल को सूचित कर दिया है। उन्होंने आश्वासन दिया हैं कि जल्द ही स्कूल के लिए उचित फंड मुहैया करवाया जाएगा। इस मौके पर किरण देवी, रजनी देवी, प्रिय भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी