कोविड के फिर बढ़ने लगे आंकड़े, दस नए केस मिले

विभाग की ओर से लोगों से वैक्सीनेशन करवाने अथवा कोविड नियमों का पालन करने की अपील करने के साथ ही शादी-समारोहों एवं भीड़ भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने और शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 06:04 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 06:04 PM (IST)
कोविड के फिर बढ़ने लगे आंकड़े, दस नए केस मिले
कोविड के फिर बढ़ने लगे आंकड़े, दस नए केस मिले

जागरण संवाददाता, पठानकोट: कोविड के आंकड़े एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। रविवार को जिले में कोविड के दस और पाजिटिव केस मिले हैं। हालांकि राहत भरी खबर है कि रविवार को तीन लोगों को पूरी तरह स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गया। इसके साथ ही अब जिले में कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 51 हो गया है। वहीं, रविवार को छुट्टी होने के कारण डेंगू की सैंपलिग नहीं की गई। कोविड के आंकड़े बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। विभाग की ओर से लोगों से वैक्सीनेशन करवाने अथवा कोविड नियमों का पालन करने की अपील करने के साथ ही शादी-समारोहों एवं भीड़ भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने और शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

बता दें कि जिले में कोविड से अब तक 426 लोगों की मौत हो चुकी है और कुल 18936 लोग कोविड पाजिटिव हो चुके हैं। वहीं, राहत भरी खबर हैकि इनमें से 18459 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। कोविड की तीसरी लहर आने की आशंका संबंधी पूछे जाने पर सिविल अस्पताल प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इस पर निर्भर करता है कि लोग किस हद तक सावधानी बरततें हैं और कोविड नियमों का पालन करते हैं।

chat bot
आपका साथी