बाबा यशगिरी को जिला व्यापार मंडल ने किया सम्मानित

साहसी काम के लिए जिला व्यापार मंडल के प्रधान इंद्रजीत गुप्ता व चेयरमैन विवेक माडिया ने संयुक्त रूप में टीम के साथ बाबा यशगिरी को सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 03:45 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 04:52 PM (IST)
बाबा यशगिरी को जिला व्यापार मंडल ने किया सम्मानित
बाबा यशगिरी को जिला व्यापार मंडल ने किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, पठानकोट: लमीनी खड्ड में जब 22 वर्षीय युवती बह गई थी तो उसे बचाने के लिए एनडीआरएफ, पुलिस, और यहां तक फायरबिग्र्रेड भी नाकामयाब रही। तब उसे बचाने के लिए स्थानीय निवासी यशगिरी जिसे लोग बाबा के नाम से जानते हैं ने अपनी जान की परवाह न युवती को बचाया था। इस साहसी काम के लिए जिला व्यापार मंडल के प्रधान इंद्रजीत गुप्ता व चेयरमैन विवेक माडिया ने संयुक्त रूप में टीम के साथ बाबा यशगिरी को सम्मानित किया। लमीनी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन विभुति इस दौरान विशेष रूप से उपस्थित हुए।

मौके पर प्रधान इंद्रजीत गुप्ता व चेयरमैन विवेक माडिया ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि 15 अगस्त पर जिला स्तर पर बाबा यशगिरी को सम्मानित किया जाएगा। इससे अन्य शहर निवासियां को प्रेरणा मिलेगी। यहां पार्षद रोशन लाल सोनी, राज कुमार काका, महाजन सभा से कमल महाजन, सुजानपुर से सुरेश महाजन राजू सराफ, डा. एमएल अतरी, केवल शर्मा, तरसेम धीमान, निर्मल सिंह पप्पू, सैनी महासभा अध्यक्ष परमजीत सैनी पम्मा, अमित महाजन, डाक्टर राज ठुकराल, मनोज अरोड़ा, गगनदीप ठाकुर, स्टेट अवार्डी समीर शारदा, संजीव हांडा, दीपक मेहरा, नरेन्द्र महाजन, पवन कुमार व जतिन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी