नौशहरा नलवंदा में 25 लाख से डिस्पेंसरी का होगा कायाकल्प

गांव नौशहरा नलवंदा की जर्जर इमारत में चल रही डिस्पेंसरी की समस्या समूह गांववासियों ने विधायक अमित विज के दौरे के दौरान उनके समक्ष रखी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:28 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:28 PM (IST)
नौशहरा नलवंदा में 25 लाख से डिस्पेंसरी का होगा कायाकल्प
नौशहरा नलवंदा में 25 लाख से डिस्पेंसरी का होगा कायाकल्प

जागरण टीम, पठानकोट/ घरोटा : गांव नौशहरा नलवंदा की जर्जर इमारत में चल रही डिस्पेंसरी की समस्या समूह गांववासियों ने विधायक अमित विज के दौरे के दौरान उनके समक्ष रखी। इस पर विधायक अमित विज ने तुरंत 25 लाख रुपये की लागत से इस इमारत का कायाकल्प करने की बात कही तथा कहा कि इसका निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। विधायक अमित विज समूह कांग्रेस सदस्यों के साथ गांव का दौरा करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने गांव में 25 लाख की लागत से डिस्पेंसरी बनाए जाने के साथ ही अन्य विकास कार्य युद्धस्तर पर करवाने की बात कही। विधायक अमित विज ने कहा कि उक्त डिस्पेंसरी की इमारत बनने के साथ ही उसके आसपास भी सफाई के लिए जगह पक्की की जाएगी। इस पर समूह गांव के युवाओं और अन्य बड़े बुजुर्गां ने विधायक का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस डिस्पेंसरी पर दो दर्जन से ज्यादा गांवों के लोग निर्भर हैं। विधायक अमित विज ने हलका पठानकेट में चल रहे अन्य विकास कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा कहा कि वह अब तक अपने हलके में 22 हजार 500 बुजुर्गो और आश्रितों को पेंशन लगवा चुके हैं, जोकि पहले मात्र 10 हजार थी। गांव निवासियों ने कहा कि विधायक अमित विज के नेतृत्व में जितने विकास कार्य हुए हैं उतने आज तक किसी भी सरकार के समय में नहीं हुए थे, जिसके लिए वह उनका दिल से आभार व्यक्त करते हैं।

chat bot
आपका साथी