नशा छुड़ाओ सेंटर में तीन घंटे सेवाएं रहीं बंद

कर्मचारी सुबह आठ बजे से ही हड़ताल पर बैठ गए और 11 बजे के बाद हड़ताल खत्म की। 11 बजे के बाद ही मरीजों को दवा मिलनी शुरू हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Aug 2021 05:44 PM (IST) Updated:Thu, 12 Aug 2021 10:47 PM (IST)
नशा छुड़ाओ सेंटर में तीन घंटे सेवाएं रहीं बंद
नशा छुड़ाओ सेंटर में तीन घंटे सेवाएं रहीं बंद

संवाद सहयोगी, पठानकोट : सिविल अस्पताल में बने नशा छुड़ाओ सेंटर में तीन घंटे सेवाएं ठप रहने से देहाड़ीदार व आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। कर्मचारी सुबह आठ बजे से ही हड़ताल पर बैठ गए और 11 बजे के बाद हड़ताल खत्म की। 11 बजे के बाद ही मरीजों को दवा मिलनी शुरू हुई। तीन घंटे तक दवा मिलने से देहाड़ीदार व्यक्ति को इसका आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। वहीं सेंटर में तैनात कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगें न मानी गई तो 15 अगस्त से पूरा दिन हड़ताल पर रहेंगे और काले बिल्ले लगाकर सेंटरों के बाहर बैठेंगे।

नशा छुड़ाओ केंद्र में करीब 1200 रजिस्टर्ड मरीज हैं। यहां रोजाना करीब 250 मरीज दवा लेने आते हैं, जबकि कोरोना से पहले करीब 450 मरीजों को रोज दवा दी जाती थी। इस बीच कुछ मरीजों को रूटीन में दवा दी जा रही है और बाकियों को कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए एक सप्ताह की दवा एक साथ दी जा रही है। वहीं सात मरीज सेंटर में उपचाराधीन चल रहे हैं। 15 अगस्त को पूरा दिन हड़ताल करेंगे

नशा छुड़ाओं केंद्र पर कार्यरत कर्मचारी मनभवन सिंह, मुनीश कुमार, मोनिका आदि ने बताया कि उनकी मांगों को लेकर शुक्रवार भी तीन घंटे तक हड़ताल करेंगे। अगर सरकार ने जल्द फैसला न लिया तो 15 अगस्त को पूरा दिन हड़ताल पर रहेंगे। इसी बीच मरीजों को होने वाली परेशानी की सरकार जिम्मेदार होगी। उनकी ओर से स्टेट कमेटी के फैसले अनुसार पूरे सेंटर बंद कर दिए जाएंगे। यह रही प्रमुख मांगें

नशा मुक्ति कर्मचारियों को जिला सोसायटी भंग करके सेहत व परिवार भलाई विभाग पंजाब अधीन किया जाए।

सेहत व परिवार भलाई विभाग पंजाब के पत्र अनुसार 15 प्रतिशत बोनस दिया जाए।

कोविड-19 में ड्यूटी निभा रहे कर्मचारियों को 12 प्रतिशत स्पेशल बोनस दिया जाए।

एनएचएम की तर्ज पर दिए 9 प्रतिशत स्पेशल इंक्रीमेंट भी दिया जाए।

कच्चे कर्मचारियों को रेगुलर किया जाए।

chat bot
आपका साथी