शिगारवा नाले के पुल की हालत जर्जर, एसडीओ बोले- जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

नाले में पानी आने की स्थिति में यहां से गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। इस मार्ग के माध्यम से करीब दो दर्जन गांव के लोगों का आना जाना रहता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 04:07 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 04:07 AM (IST)
शिगारवा नाले के पुल की हालत जर्जर, एसडीओ बोले- जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
शिगारवा नाले के पुल की हालत जर्जर, एसडीओ बोले- जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

संवाद सहयोगी, बमियाल: गांव मानसिंहपुरा से गांव छनी को जाते रास्ते पर शिगारवा नाले पर पुल की हालत जर्जर है। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रवि कुमार, अजय कुमार, प्रवीण कुमार, संजीव ने बताया कि यहां नए काजवे पुल के निर्माण के लिए मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन अभी तक इनका निर्माण कार्य शुरू नहीं करवाया जा सका। नाले में पानी आने की स्थिति में यहां से गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। इस मार्ग के माध्यम से करीब दो दर्जन गांव के लोगों का आना जाना रहता है। इसलिए लोगों के इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए। उधर, विभाग के एसडीओ गणेश कुमार का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आगामी दो-चार दिनों में निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी