खानपुर चौक से माधोपुर सड़क की हालत बदतर

खानपुर चौक से माधोपुर को जाने वाली सड़क पर गड्ढों के कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 11:50 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:11 AM (IST)
खानपुर चौक से माधोपुर सड़क की हालत बदतर
खानपुर चौक से माधोपुर सड़क की हालत बदतर

संवाद सहयोगी, मामून : खानपुर चौक से माधोपुर को जाने वाली सड़क पर गड्ढों के कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खानपुर चौक से कोठे मनवाल गांव के पास करीब एक-एक फीट के गड्ढे पड़े हुए हैं। गांव गोसाईंपुर व गांव नई बस्ती कानपुर की पूरी सड़क की हालत बेहद खराब है। इस सड़क पर गांव पंडियालाहडी, न्यू बस्ती गोसाईपुर, नई बस्ती कानपुर, कानपुर, हलेड, निहालपुर, अखबाना आदि पड़ते हैं जहां के निवासी सड़कों की हालत के कारण आए दिन परेशान होते हैं। खस्ताहाल सड़क के कारण कई हादसे भी हो चुके हैं। पडियालाहडी के एडवोकेट ठाकुर रविद्र सिंह ने बताया कि सड़क को बने पांच वर्ष हो चुके हैं जिसकी एक बार भी मरम्मत नहीं की गई है। सड़क चौड़ी की जाए

श्री ओम नम: शिवाय मणिमहेश सेवा समिति के अध्यक्ष महेंद्र पाल ने बताया कि ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण सड़क जल्दी टूट जाती है। हमारी प्रशासन के आगे मांग है कि इस रोड को चौड़ा किया जाए ताकि वाहनों को आने जाने में समस्या खत्म हो सके। दोनों ओर बने नाला

दुकानदार किशोरी लाल ने बताया कि सड़क के दोनों ओर नाले बनाए जाएं जिससे बरसात का पानी इन नालों में पड़कर खड्ड में जा सके। इससे सड़क टूटने से बच सकती है। शहर से सटे होने के कारण इन गांवो के बच्चे प्रतिदिन स्कूल को इसी रोड से आते जाते हैं। धार्मिक स्थानों पर आने वाले भी परेशान

पंडित रमेश शास्त्री ने बताया कि इस रोड पर धार्मिक संस्थान काफी है और लोगों का आना जाना काफी रहता है। इसी रोड पर बाबा लाल दयाल जी मंदिर, राधा स्वामी सत्संग घर, नंगली वालों का आश्रम भी पड़ता है। जनमानस की भावनाएं इन धर्म स्थानो से जुड़ी होने के कारण सैकड़ों लोग प्रतिदिन इसी सड़क से आते जाते रहते हैं।

chat bot
आपका साथी