प्रकाश पर्व को समर्पित सुलेख मुकाबले शुरू

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 साला प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में करवाए जा रहे समागमों की लड़ी में सोमवार को सुंदर लेखन (सुलेख) मुकाबले करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 03:52 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 03:52 PM (IST)
प्रकाश पर्व को समर्पित सुलेख मुकाबले शुरू
प्रकाश पर्व को समर्पित सुलेख मुकाबले शुरू

संवाद सहयोगी, पठानकोट : श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 साला प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में करवाए जा रहे समागमों की लड़ी में सोमवार को सुंदर लेखन (सुलेख) मुकाबले करवाए गए। जिला शिक्षा अफसर (सेकेंडरी) जगजीत सिंह और जिला शिक्षा अफसर (एलीमेंट्री) बलदेव राज ने बताया कि सुलेख मुकाबलों में अपनी प्रस्तुतीकरण के लिए विद्यार्थी 30 अक्टूबर तक सोशल मीडिया के अलग-अलग माध्यमों से अपलोड करेंगे। 31 अक्तूबर रात 12 बजे तक स्कूल प्रमुख अपने-अपने स्कूल के नतीजे दिए हुए लिक पर अपलोड करेंगे। सुलेख रचना के लिए विभाग की तरफ से पंजाबी, हिदी और अंग्रेजी में श्री गुरु तेग बहादुर जी से संबंधित पैरे भेजे गए हैं, जिनकी सुलेख रचना के लिए प्राथमिक और माध्यमिक विग के लिए 40 मिनट और सेकेंडरी विग के लिए 30 मिनट का समय होगा। प्राथमिक वर्ग के लिए 35 शब्दों वाला पैरा, माध्यमिक और सेकेंडरी वर्ग के लिए 50 शब्दों वाला पैरा होगा। सुलेख रचना काने या बांस की कलम के द्वारा एक रंग की स्याही के साथ की जाएगी। विभाग की तरफ से दिए गए आकार अनुसार ही पेपर (शीट) का प्रयोग किया जाएगा। नोडल अफसर सेकेंडरी डा. पवन सैहरिया और नोडल अफसर एलीमेंट्री कुलदीप सिंह ने बताया कि इन मुकाबलों में सरकारी स्कूलों के अध्यापकों की प्रेरणा के कारण बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और उम्मीद है कि शेष रहते मुकाबलों के लिए भी विद्यार्थियों की प्रतिक्रियाएं बेमिसाल रहेंगी। इस मौके पर उप जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी शिक्षा राजेश्वर सलारिया, उप जिला शिक्षा अफसर एलीमेंट्री रमेश लाल ठाकुर और जिला कोआर्डिनेटर मीडिया सेल बलकार अत्री आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी