पंजाब के कर्मचारी पेंशनरों को जल्द मिलेगा छठे वेतन आयोग का लाभ

लहरून में विधानसभा हलका सुजानपुर के कांग्रेस हलका इंचार्ज अमित सिंह मंटू ने दौरा करके लोगों की समस्या को जाना।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 10:50 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:50 PM (IST)
पंजाब के कर्मचारी पेंशनरों को जल्द मिलेगा छठे वेतन आयोग का लाभ
पंजाब के कर्मचारी पेंशनरों को जल्द मिलेगा छठे वेतन आयोग का लाभ

संवाद सहयोगी, दुनेरा : लहरून में विधानसभा हलका सुजानपुर के कांग्रेस हलका इंचार्ज अमित सिंह मंटू ने दौरा करके लोगों की समस्या को जाना। उन्होंने कहा कि पिछड़े क्षेत्र धार के गावो की सड़कों, पानी, बिजली की समस्या का हल पंजाब सरकार द्वारा किया जा रहा है। पंजाब के कर्मचारी पेंशनरों को छठा वेतन आयोग शीघ्र दिया जाएगा। वेतन आयोग द्वारा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह को रिपोर्ट सौंप दी गई है। आगामी कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पास किया जाएगा। उसके बाद कर्मचारी पेंशनरों को छठे वेतन आयोग का लाभ जुलाई 2021 से मिलेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जो जनता के साथ वादे किए हैं सभी को धीरे-धीरे करके पूरा किया जा रहा है। इस मौके पर कैप्टन देवराज, सुरेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह, नरेश सिह, कोमल शर्मा, नरेश कुमारी, प्रीतम सिंह, मनोहर लाल, संजू मेहता, रमेश्वर सिंह, बलवीर सिंह, सुनील कुमार, नजीर आदि उपस्थित थे।

चेयरमैन पिटा ने मुख्यमंत्री के सामने रखी व्यापारियों की समस्याएं

मामून : पंजाब ट्रेडर्स बोर्ड एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के चेयरमैन पुनीत सैनी पिटा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के निवास स्थान पर उनके सचिव मेजर अमरदीप सिंह से मिले। इस दौरान कोरोना काल में व्यापारियों को आ रही मुश्किलों के बारे में चेयरमैन पुनीत सैनी पिटा ने अमरदीप सिंह को अवगत करवाया। समस्या सुनने पर अमरदीप सिंह ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह तक व्यापारियों को पेश आ रही मुश्किलों की बात पहुंचाई। इसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने तुरंत नए दिशानिर्देश जारी किए जिन्हें सभी जिला अधिकारियों तक पहुंचा दिया गया।

chat bot
आपका साथी