श्रीराम-जटायु संवाद सुन भावविह्वल हुए दर्शक

शिव रामा नाटक क्लब की ओर से करवाई जा रही रामलीला का उद्घाटन समाज सेवक चेतन महाजन ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 11:12 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 11:12 PM (IST)
श्रीराम-जटायु संवाद सुन भावविह्वल हुए दर्शक
श्रीराम-जटायु संवाद सुन भावविह्वल हुए दर्शक

संवाद सहयोगी, सुजानपुर :

शिव रामा नाटक क्लब की ओर से करवाई जा रही रामलीला का उद्घाटन समाज सेवक चेतन महाजन ने किया। क्लब के सदस्यों की ओर से चेतन महाजन को स्मृति चिह भेंट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब के कलाकारों की ओर से सीता हरण, रावण जटायु युद्ध, श्रीराम, लक्ष्मण और जटायु संवाद सुन कर दर्शक भावविह्वल हो उठे । इस मौके पर अध्यक्ष रमेश कुमार, सुखदेव राज, रोमी, संजीव कुमार, दीपक कुमार, रमण कुमार, संजय शर्मा, साहिल, लकी, विकी, अमनदीप, सनी आदि उपस्थित थे। राम लीला क्लब ने बाली वध का किया मंचन

श्री राम नाटक क्लब भरोली कलां द्वारा मंगलवार को सातवीं नाइट का आयोजन किया गया। सातवीं नाइट बाली वध का मंचन किया गया। प्रधान विजय सिंह ने बताया कि क्लब 50 वर्षों से नवरात्रों पर राम लीला का आयोजन कर रही है। शुक्रवार को ग्रेफ गेट के सामने दशहरा पर्व धूम-धाम से मनाया जाएगा। मौके पर इंजीनियर सोम राज, राजू शर्मा, विक्रम सिंह, गोपाल दास आदि मौजूद थे।

श्री राम ने खाए सबरी के जूठे बेर

श्री रामलीला क्लब अध्यक्ष तरसेम महाजन बजाज की अध्यक्षता में करवाई जा रही रामलीला की आठवीं नाइट का उद्घाटन समाजसेवक बोधराज ने किया।

क्लब के सदस्यों की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। आठवीं नाइट में राम-लक्ष्मण-शबरी संवाद, हनुमान जी का श्री राम से मिलना, राम लक्ष्मण का सुग्रीव से मिलना, बाली वध आदि दृश्य का मंचन किया गया। इस दौरान सबरी के जूठे बरे खाने की लीला का मंचन किया गया। इस अवसर पर दीपिका, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अजय महाजन, रविद्र बबू, विजय धीमान, इंजीनियर विनय कुमार, अशोक मेहरा, राजीव महाजन, आरूष शर्मा, कुणाल धीमान, विकास सकोला ,सतीश शर्मा, तरलोक महाजन, मुकेश सोनू, विनय धीमान, महेंद्र पाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी