301 दिन प्रदर्शन के.. खाताधारकों ने प्रशासन से पूछा- बैंक के पूर्व एमडी की क्यों नहीं हुई गिरफ्तारी

हिदू कोआपरेटिव बैंक पठानकोट पर दो साल पहले आरबीआइ की ओर से लेनदेन पर लगाई गई रोक के बाद लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ रही हैं जिस कारण खाताधारकों की ओर से गठित की गई कमेटी की ओर से पिछले 301 दिन से लगातार धरना दिया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 04:39 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 09:48 PM (IST)
301 दिन प्रदर्शन के.. खाताधारकों ने प्रशासन से पूछा- बैंक के पूर्व एमडी की क्यों नहीं हुई गिरफ्तारी
301 दिन प्रदर्शन के.. खाताधारकों ने प्रशासन से पूछा- बैंक के पूर्व एमडी की क्यों नहीं हुई गिरफ्तारी

संवाद सहयोगी, पठानकोट : हिदू कोआपरेटिव बैंक पठानकोट पर दो साल पहले आरबीआइ की ओर से लेनदेन पर लगाई गई रोक के बाद लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ रही हैं, जिस कारण खाताधारकों की ओर से गठित की गई कमेटी की ओर से पिछले 301 दिन से लगातार धरना दिया जा रहा है। धरने पर बैठे खाताधारकों ने वीरवार को हिदू बैंक व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि उन्हें बताया जाए कि बैंक को इन हालातों में पहुंचाने के मुख्य जिम्मेदार रहे बैंक के पूर्व एमडी सुरेश गुप्ता पर अभी तक पुलिस की ओर से कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

संघर्ष कमेटी के प्रधान रजत बाली ने कहा कि बैंक ने 13 मई 2019 को थाना डिवीजन नम्बर-1 में बैंक के पूर्व एमडी सुरेश गुप्ता के खिलाफ पुलिस की ओर से मामला दर्ज किया गया था परंतु अफसोस की बात है कि दो साल बीत जाने के बाद भी अभी तक गुप्ता को गिरफ्तार तक नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि एफआइआर में सुरेश गुप्ता के एक प्लाट का भी जिक्र किया गया है, जिसको बैंक या सरकार की ओर से अभी तक जब्त तक नहीं किया जा रहा। उन्होंने इसे सरकार की बड़ी नाकामी बताया गया है। प्रदर्शन कर रहे खाताधारकों ने कहा कि जब तक उन्हें उनकी जमा पूंजी वापस नहीं मिल जाती, तब तक उनका प्रदर्शन ऐसे ही लगातार जारी रहेगा। इस अवसर पर नरेश रैना, वरिद्र सागर, विजय कुमार,नीलकमल बाली, अशोक शर्मा, सुभाष गुप्ता व अन्य भी उपस्थित रहे।

राज चौधरी

chat bot
आपका साथी