टैक्सी ड्राइवरों को यातायात नियमों की दी जानकारी

32वें सड़क सुरक्षा माह के तीसरे दिन ट्रैफिक एजुकेशन सेल ने टैक्सी स्टैंड रेलवे स्टेशन में जागरूकता सेमिनार लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 10:03 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 10:03 PM (IST)
टैक्सी ड्राइवरों को यातायात नियमों की दी जानकारी
टैक्सी ड्राइवरों को यातायात नियमों की दी जानकारी

संवाद सहयोगी, मलिकपुर : 32वें सड़क सुरक्षा माह के तीसरे दिन ट्रैफिक एजुकेशन सेल ने टैक्सी स्टैंड रेलवे स्टेशन में जागरूकता सेमिनार लगाया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसपी पंजाब पुलिस ब्यूरो इंवेस्टिगेशन गुरविदर सिंह संगा उपस्थित हुए। उन्होंने टैक्सी ड्राइवरों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जानकारी दी। उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा। उन्होंने ड्राइवरों को बताया कि अन्य क्षेत्रों की तुलना में यहां पर सबसे अधिक धुंध पड़ती है। इसके कारण विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है इसलिए धुंध के मौसम में वाहन की गति पर नियंत्रण रखें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को टाला जा सके। उन्होंने ड्राइवरों को वाहन के सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखने के लिए भी कहा। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर अब जुर्माने बहुत अधिक बढ़ा दिए गए हैं इसलिए ड्राइविग के दौरान अपने सभी जरूरी दस्तावेज जैसे वाहन की आरसी, इंश्योरेंस, प्रदूषण सर्टिफिकेट, परमिट व ड्राइविग लाइसेंस साथ रखें। वहीं उन्होंने ड्राइवरों को बताया कि वह अपनी गाड़ी में क्षमता से अधिक सवारियां न बिठाएं ऐसी सूरत में भी आपका चालान हो सकता है। वाहन चालकों को बताया कि नियमित समय पर अपने आंखों की जांच जरूर करवाएं। अगर कोई परेशानी आ है तो चिकित्सक के बताए अनुसर चश्मा बनवाकर पहने। साथ ही दूसरे लोगों को भी आखों की नियमित जांच करवाने के लिए प्रेरित करें। सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पूरी तरह से पालन करे। इससे हम बच सकते हैं।

इस मौके पर ट्रैफिक इंचार्ज जगतार सिंह, ट्रैफिक एजुकेशन सेल के इंचार्ज एएसआइ प्रदीप कुमार, एएसआइ मनजीत सिंह, ट्रैफिक मार्शल विजय पासी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी