स्टेशन पर यात्रियों व कुलियों को ट्रैफिक नियम बताए

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वाहन चालक ड्राइविग के दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें क्योंकि ट्रैफिक नियमों का पालन कर हम बड़ी से बड़ी सड़क दुर्घटना को टाल सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:42 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:42 PM (IST)
स्टेशन पर यात्रियों व कुलियों को ट्रैफिक नियम बताए
स्टेशन पर यात्रियों व कुलियों को ट्रैफिक नियम बताए

संवाद सहयोगी, मलिकपुर: ट्रैफिक एजुकेशन सेल पठानकोट ने पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रैफिक जागरूकता सेमिनार लगाया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी व कुलियों को मास्क भी बांटे।

सेल के इंचार्ज एएसआइ प्रदीप कुमार और एएसआइ मनजीत सिंह ने बताया कि यात्रियों और कुलियों को विस्तार से ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए इसके फायदे बताए गए। इसी के साथ कोरोना के नए वैरिएंट के चलते रेलवे स्टेशन पर कुलियों और यात्रियों को मास्क बांटे हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वाहन चालक ड्राइविग के दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें, क्योंकि ट्रैफिक नियमों का पालन कर हम बड़ी से बड़ी सड़क दुर्घटना को टाल सकते हैं। इस मौके पर ओमप्रकाश, करनैल सिंह, जसवीर सिंह, सुलखन सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी