सब्जी मंडी के जलघर में मिला लारवा, चेतावनी दे छोड़ा

अर्बन एरिया के लोगों के डेंगू-मलेरिया से बचाने के उद्देश्य से सोमवार को सेहत विभाग की हेल्थ इंस्पेक्टरों की टीम ने शहर के पांच सरकारी व गैर सरकारी स्थानों में छापेमारी की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Jun 2019 11:15 PM (IST) Updated:Mon, 10 Jun 2019 11:15 PM (IST)
सब्जी मंडी के जलघर में मिला लारवा, चेतावनी दे छोड़ा
सब्जी मंडी के जलघर में मिला लारवा, चेतावनी दे छोड़ा

संवाद सहयोगी, पठानकोट : अर्बन एरिया के लोगों के डेंगू-मलेरिया से बचाने के उद्देश्य से सोमवार को सेहत विभाग की हेल्थ इंस्पेक्टरों की टीम ने शहर के पांच सरकारी व गैर सरकारी स्थानों में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने डेंगू व मलेरिया के लारवा की बारीकी से जांच की। नतीजतन सब्जी मंडी के जलघर को छोड़ सभी लारवा रहित पाए गए। हालांकि टीम ने चालान नहीं काटा, परंतु सब्जी मंडी के जलघर अधिकारियों को सफाई का विशेष ध्यान देने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि दोबारा जांच में लारवा मिला तो मौके पर टीम चालान भी काटेगी और बनती कार्रवाई भी करेगी। यह छापेमारी सेहत विभाग की हेल्थ इंस्पेक्टरों की टीम के सीनियर इंस्पेक्टर अविनाश शर्मा की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने बताया कि कैंट रेलवे स्टेशन, जीआरपी कार्यालय, मंडी बोर्ड कार्यालय, जल घर (सब्जी मंडी) तथा एक कबाड़ की दुकान में डेंगू का लारवा को लेकर छापेमारी की गई। इस छापेमारी में विभागीय टीम ने कूलर, गमलों, टंकियों, टायरों, पानी के ड्रम में लारवा को बारीकी से जांचा। इस जांच दौरान टीम ने जल घर (सब्जी मंडी) को छोड़ अन्य जांचे गए सभी संस्थानों को क्लीनचिट दी । जल घर (सब्जी मंडी) की पानी की टंकी से डेंगू लारवा मिला है। टीम इन स्थानों में दोबारा छापेमारी कर जांच करेगी। यदि दोबारा लारवा मिला तो टीम की ओर से चालान भी काटा जाएगा और बनती कार्यवाई भी की जाएगी। इस अवसर पर हेल्थ इंस्पेक्टर कुलविन्द्र सिंह, रजिन्द्र कुमार, अमित कुमार, कुलविन्द्र ढिल्लो, विपिन आनंद आदि मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी