तानिया ने 308 अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी में तृतीय स्थान किया हासिल

एसएमडीआरएसडी कालेज पठानकोट के बैचलर आफ वोकेशनल- प्रथम समेस्टर का परिणाम गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:45 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:45 PM (IST)
तानिया ने 308 अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी में तृतीय स्थान किया हासिल
तानिया ने 308 अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी में तृतीय स्थान किया हासिल

संवाद सहयोगी, पठानकोट : एसएमडीआरएसडी कालेज पठानकोट के बैचलर आफ वोकेशनल- प्रथम समेस्टर का परिणाम गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किया गया। जिसमें एसएमडीआरएसडी कालेज की छात्रा तानिया ने 308 अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी में तृतीय स्थान हासिल किया है। इसी तरह, नरिदर सिंह और वरुण ने भी कालेज में दूसरा व तृतीय स्थान हासिल किया है। इस शानदार परिणाम के उपलक्ष्य में कालेज के प्रि. जेसी कटोच व आजीवन प्रधान चौधरी राजेश्वर सिंह ने विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों एवं संबंधित अध्यापक डा. शीतल एचओडी, प्रो. कमल किशोर, प्रो. हरप्रीत सिंह, प्रो. राजन ठाकुर को बधाई दी और बच्चों को प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यहां यह वर्णनयोग्य है कि बीवीओसी, वेब टेक्नालोजी एंड मल्टी मीडिया कोर्स जिले में सिर्फ एसएमडीआरएसडी कालेज में ही उपलब्ध है। जोकि तकनीकि शिक्षा एवं कम्प्यूटर में संबंधित शिक्षा प्रणाली प्रदान करता है, जिसके आधार पर विद्यार्थी सूचना एवं तकनीक के क्षेत्र में आसानी से रोजगार पा सकते है। इसके अलावा बी.वौकेशनल ग्रेजूएट विद्यार्थियों की बहुतकनीकि कंपनियों में वैब टेकनालोजी, डिजीटल मार्केटिग, डिजीटल मीडिया और वैब होसटिग फिल्म के क्षेत्रों में भी इन विद्यार्थियों की अत्यंत मांग है। बी.वौकेशनल ग्रेजूएट बहुत आसानी से रोजगार का अवसर पा सकते है। इसमें यह भी वर्णनयोग्य है कि बी. वोकैशनल डिग्री में दाखिले के लिए 12वीं पास किसी भी स्ट्रीम में होना अनिवार्य है।

chat bot
आपका साथी