हादसे का कारण बन सकता है वाहन चलाते समय फोन पर बातें करना : एएसआइ

मिक्की टैक्सी स्टैंड मलिकपुर में ट्रैफिक एजुकेशन सेल पठानकोट की तरफ से ट्रैफिक सेमिनार लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 05:39 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 05:39 PM (IST)
हादसे का कारण बन सकता है वाहन चलाते समय फोन पर बातें करना : एएसआइ
हादसे का कारण बन सकता है वाहन चलाते समय फोन पर बातें करना : एएसआइ

संवाद सहयोगी, मलिकपुर :

मिक्की टैक्सी स्टैंड मलिकपुर में ट्रैफिक एजुकेशन सेल पठानकोट की तरफ से ट्रैफिक सेमिनार लगाया गया। इस दौरान टैक्सी ड्राइवरों को ट्रैफिक नियमों से अवगत करवाते हुए सेल के इंचार्ज एएसआइ प्रदीप कुमार ने ट्रैफिक नियमों का सर्तकता से पालन करने के लिए प्रेरित किया। सेमिनार के दौरान टैक्सी चालकों को साइन बोर्ड व ट्रैफिक लाइटों संबंधी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ड्राइविग के दौरान मोबाइल का प्रयोग न करें। क्योंकि यह हादसे का कारण बन सकता है।

उन्होंने कहा कि वाहन की गति सीमा को हमेशा नियंत्रण में रखकर ही चलाएं। टैक्सी में सवारियों को क्षमता के अनुसार ही बैठाएं। वाहनों को चलाने से पूर्व वाहनों की ब्रेक, गियर आदि की अच्छी प्रकार से जांच करने के बाद ही वाहन को चलाएं। इस मौके पर एएसआइ मंजीत सिंह, कमलजीत सिंह, विश्वामित्र, सुनील कुमार, नरेश कुमार, जोगिदर कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी