सही समय पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड, तबेला जलकर राख

गांव रानीपुर में बलवीर कुमार के खेत में अचानक आग लगने से उसका पशु बांधने वाला तबेला और तूड़ी जलकर राख हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 03:41 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 03:41 PM (IST)
सही समय पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड, तबेला जलकर राख
सही समय पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड, तबेला जलकर राख

संवाद सहयोगी, मामून : गांव रानीपुर में बलवीर कुमार के खेत में अचानक आग लगने से उसका पशु बांधने वाला तबेला और तूड़ी जलकर राख हो गई। बलवीर कुमार ने बताया कि रविवार को सुबह 11 बजे उसने देखा कि खेतों में धुआं निकल रहा है। इसके बाद तुरंत फायर स्टेशन में फोन किया कि जिसपर फायर ब्रिगेड की गाड़ी चार घंटे के बाद पहुंची। तब तक उसका पशु बांधने वाला तबेला जल चुका था। वहीं 35 टोकरे तूड़ी भी राख हो गई थी। अगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर पहुंचती तो कुछ हद तक नुकसान होने से बच सकता था।

हमारे पास गाड़ियां पुरानी और ड्राइवर भी नहीं : जेई रमिंदर

इस संबंधी जब जुगियाल फायर ब्रिगेड के जेई रमिंदर से बात की तो उन्होंने कहा कि हमारे पास 25 साल पुरानी गाड़ियां हैं। वहीं ड्राइवरों की भी कमी है। इसलिए नई गाड़ियां और ड्राइवर उपलब्ध करवाएं जाएं, ताकि किसी का नुकसान होने से बचा जा सके।

chat bot
आपका साथी