घरेलू मजदूरों के लिए भलाई बोर्ड के गठन की मांग

पंजाब घरेलू मजदूर यूनियन की बैठक जिला प्रधान तृप्ता की अध्यक्षता में स्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Feb 2018 06:11 PM (IST) Updated:Sun, 04 Feb 2018 06:11 PM (IST)
घरेलू मजदूरों के लिए भलाई बोर्ड के गठन की मांग
घरेलू मजदूरों के लिए भलाई बोर्ड के गठन की मांग

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : पंजाब घरेलू मजदूर यूनियन की बैठक जिला प्रधान तृप्ता की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद पार्क सुजानपुर में हुई। इसमें यूनियन के चेयरमैन मास्टर सुभाष शर्मा व सीटीयू पंजाब के महासचिव नत्था ¨सह व लाल चंद कटाररूचकक विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस मौके पर चेरयमैन सुभाष शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार निर्माण मजदूरों की तर्ज पर पंजाब में घरेलू मजदूरों के लिए भलाई बोर्ड का गठन करे। इन मजदूरों को बीमा, दुर्घटना लाभ, मेडिकल सुविधा, बच्चों की पढाई का खर्च, पेंशन आदि लाभ दिए जांए। उन्होने कहा कि प्रदेश की सरकारों की ओर से महिलाओं के हितों की अनदेखी की जा रही है। चुनावों में जनता के किए वायदों को पूरा नहीं किया जा रहा। प्रदेश में भ्रष्टाचार, महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है।उन्होने कहा कि असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों व मजदूरों के लिए सरकार की ओर से कुछ नहीं किया जा रहा है। इस मौके पर मास्टर प्रेम सागर, बलकार चंद, अश्रि्वनी कुमार, देव राज, सुषमा, आशा, सुनीता, सिमरजीत कौर, दर्शना, कांता देवी, गुरमीत, सुनीता, ज्योति, पूजा, वीना, ज्योति बाला, प्रवीण, अंजू बाला, सुनीता देवी, निर्मला देवी, शीतला देवी, निशा, रजनी, ¨पकी, चांदनी, नीलम, वीरो, विमला, मंजीत कुमारी, ¨चतो देवी,निर्मला, रचना, शर्मिला, विनोद कुमार भी थे।

chat bot
आपका साथी