लाटरी की आड़ में चला रहे थे दड़ा सट्टा का धंधा, चार काबू

सुजानपुर पुलिस ने लॉटरी की आड़ में धड़ा सट्टा लगाने पर में चार लोगों के खिलाफ गैंबलिग एक्ट का मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 10:37 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 10:37 PM (IST)
लाटरी की आड़ में चला रहे थे दड़ा सट्टा का धंधा, चार काबू
लाटरी की आड़ में चला रहे थे दड़ा सट्टा का धंधा, चार काबू

संवाद सहयोगी, सुजानपुर :

सुजानपुर पुलिस ने लॉटरी की आड़ में धड़ा सट्टा लगाने पर में चार लोगों के खिलाफ गैंबलिग एक्ट का मामला दर्ज किया है।

यह है मामला

थाना प्रभारी सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर अंग्रेज सिंह पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे उसी दौरान किसी ने गुप्त सूचना दी कि घासमंडी पर एक लाटरी स्टाल पर पंजाब सरकार लाटरी की आड़ पर धड़ा सट्टा लगाने का कार्य चल रहा है। जिस पर एएसआइ श्यामलाल को भेजा गया उसके द्वारा खरीदी गई पर्ची भारतीय करेंसी का 2200 रुपये, स्लीप पैड लाटरी स्टाल पकड़े गए हैं। सुजानपुर पुलिस ने राकेश कुमार निवासी विश्वकर्मा मंदिर चौक सुजानपुर, राहुल निवासी मलकपुर के खिलाफ गैंबलिग एक्ट के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया है। इसी तरह एएसआइ नरेश कुमार पुलिस पार्टी के साथ पुल नंबर चार से गस्त करते आ रहे थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एएसआइ बलजिदर सिंह को विश्वकर्मा मंदिर चौक में भेजा।उसके द्वारा खरीदी गई पर्ची नीटा लाटरी स्टाल विश्वकर्मा मंदिर चौक सुजानपुर से दो लोगों को पकड़ा।

आरोपितों से बरामद हुए 2800 रुपये

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपितों की पहचान जितेंद्र कुमार उर्फ टोनी निवासी शाहपुरी गेट मोहल्ला खड्ड सुजानपुर, अंशु निवासी शाहपुरी गेट सुजानपुर से भारतीय करेंसी 2800 सौ रुपया , पैन, स्लीप पैड तथा अन्य सामग्री दरा सट्टा लगाने वाली पकड़ी है सुजानपुर पुलिस ने गैंबलिग एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ने कहा कि आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी