गंदे पानी की निकासी न होने के कारण लोगों ने किया प्रदर्शन

गांव छोटा भनवाल में अजीजपुर को जाने वाले मार्ग पर पड़ती आबादी में प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Feb 2018 05:27 PM (IST) Updated:Sun, 04 Feb 2018 05:27 PM (IST)
गंदे पानी की निकासी न होने के कारण लोगों ने किया प्रदर्शन
गंदे पानी की निकासी न होने के कारण लोगों ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : गांव छोटा भनवाल में अजीजपुर को जाने वाले मार्ग पर पड़ती आबादी में पानी की निकासीन होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। इस समस्या के विरोध में लोगों की ओर से नगर कौंसिल के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर आवादी निवास ओम प्रकाश, तरसेम लाल, रानी देवी, परमजीत, मीनू, स्वर्णी, वीना देवी, माया, भोली, त्रिशला, पूजा, सुनीता, राज कुमारी, ज्योति, अनुराधा, सुमन देवी, प्रिया, देवो, सुमन, आशा, नीलम, उमा, बेबी, बचन लाल, पायल, अजय कुमार, मोहन लाल, रेणू, बोध राज, राधा, वाल कृष्ण, उत्तम चंद, रूप लाल, करतार, बसंत, प्रभात, चंपा, बचन लाल ने बताया कि उनकी आबादी में निकासी के लिए बनाया गया नाला आगे बंद है। पानी की निकासी का आगे कोई प्रबंध न होने के कारण गंदा पानी गलियों मे बहता है। उन्होंने कहा कि पानी की निकासी न होने के कारण गंदा पानी आस-पास के खेतों में जाता है। इससे जिनके खेत यहां पर वह भी परेशान होते हैं। उनकी आबादी की इस समस्या के हल के लिए यहां पर सीवरेज पाइप आगे तक डाली जाए। उन्होंने कहा कि अगर उनकी समस्या का शीघ्र हल न हुआ तो वह इसके खिलाफ संघर्ष करेंगे।

chat bot
आपका साथी