पर्यटकों को जेट स्काई के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा हिमाचल

अब पर्यटकों को जट स्काई व माउंटेन बाइक के लिए हिमाचल में जाने की जरूरत नहीं होगी। पंजाब में भी अब इन वाटर स्पोर्टस का आनंद लेना संभव होगी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 11:13 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 11:13 PM (IST)
पर्यटकों को जेट स्काई के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा हिमाचल
पर्यटकों को जेट स्काई के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा हिमाचल

संवाद सहयोगी, पठानकोट

अब पर्यटकों को जट स्काई व माउंटेन बाइक के लिए हिमाचल में जाने की जरूरत नहीं होगी। पंजाब में भी अब इन वाटर स्पोर्टस का आनंद लेना संभव होगी। जिले की हिमाचल सीमा के साथ सटी पहाड़ियों के चमरोड़ में विभाग की ओर से साइट तलाशी गई है। पैराग्लाइडिग के सफल प्रशिक्षण के बाद मंगलवार को मनाली से आई टीम ने आरएसडी झील पर स्थित चमरोड में जेट स्काई व माउंटेन वाइक का प्रशिक्षण किया। ये प्रशिक्षण पूरी तरह से सफल रहा तथा अब पर्यटन विभाग की ओर से अनुमति मिलते ही इसे आमजन के लिए खोल दिया जाएगा।

खास बात यह है कि पंजाब में यह पहली साइट होगी यहां पर लोग पैराग्लाइडिग के साथ-साथ जेट स्काई व माउंटेन वाइक का आनंद ले सकें। वन विभाग के प्रयासों से चमरोड में उक्त स्पो‌र्ट्स गेम को शुरू करवाए जाने के लिए औपचारिकताओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वन विभाग की मानें तो इससे पठानकोट जिले के पर्यटन को नया बूस्ट मिलेगा व लोकेशन भी दुनिया की नजर में आएगी। टूरिज्म विभाग से मांगी है मंजूरी

डीएफओ डाक्टर संजीव तिवारी का कहना है कि वन विभाग का यही प्रयास है कि पठानकोट को पर्यटन स्थल के रूप में पहचान मिले। यह सभी के लिए खुशी की बात है कि पंजाब में पहली जेट स्काई तथा माउंटेन बाइक शुरु होने जा रहे हैं। जल्द यहां पर पैराग्लाइडिग को भी शुरु किया जाएगा।। इसके पहले ही सफल ट्रायल हो चुका है। डाक्टर तिवारी ने कहा कि आगामी दिनों में पैरा सीलिग व हाट बैलून भी शुरू किया जाएगा जिससे पर्यटकों को एडवेंचर का अवसर मिलेगा। सरकार व विभाग के उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में यह संभव हो सका है।

chat bot
आपका साथी