विवेकानंद पार्क में पशुओं का डेरा

नगर कौंसिल की अनदेखी के चलते स्वामी विवेकानंद पर्यावरण पार्क को ग्रहण लग रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 07:56 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 07:56 PM (IST)
विवेकानंद पार्क में पशुओं का डेरा
विवेकानंद पार्क में पशुओं का डेरा

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : नगर कौंसिल की अनदेखी के चलते स्वामी विवेकानंद पर्यावरण पार्क को ग्रहण लग रहा है। लायंस क्लब के सुरेंद्र शर्मा, सीनियर सिटीजन सेवा समिति के अध्यक्ष शशि पाल पुन्नी, राम लुभाया, रामलाल, सुभाष चंद्र, सतीश शर्मा ने बताया कि पार्क लोगों के लिए बनाया गया था लेकिन इन दिनों पार्क नगर कौंसिल व प्रशासन की लापरवाही के चलते बदहाल हो गया है। पार्क में बेसहारा पशुओं की भरमार है, जिससे बच्चे तथा महिलाएं पशुओं के डर से आने से गुरेज करने लगी हैं। पार्क की रेलिग पर लोग अपने कपड़े सुखाने के लिए डाल जाते हैं तथा कई लोग अपने पशुओं को भी पार्क पर बांध कर चले जाते हैं। लोगों ने नगर कौंसिल से अपील की है कि इस संबंध में जल्द उचित कार्रवाई की जाए। नगर कौंसिल सुजानपुर के कार्यकारी अधिकारी विजय सागर मेहता ने कहा कि जल्द इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी