नो वैक्सीनेशन फार 18 प्लस, बिना टीका लगवाए लौटे लोग

जिले में एक तो पहले ही लोग कोरोना महामारी से परेशान हैं वहीं दूसरी ओर वैक्सीन का स्टाक खत्म हो जाने से लोगों में सेहत विभाग प्रति निराशा पाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 10:33 PM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 10:33 PM (IST)
नो वैक्सीनेशन फार 18 प्लस, बिना टीका लगवाए लौटे लोग
नो वैक्सीनेशन फार 18 प्लस, बिना टीका लगवाए लौटे लोग

संवाद सहयोगी, पठानकोट : जिले में एक तो पहले ही लोग कोरोना महामारी से परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर वैक्सीन का स्टाक खत्म हो जाने से लोगों में सेहत विभाग प्रति निराशा पाई जा रही है। वैसे तो विभाग बड़े-बड़े दावे कर रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीनेशन करवाए, कोरोना सैंपलिग करवाए। लेकिन, जिस तरह के जिला सेहत विभाग के हालात हो रहे है उसे देखकर लगता है कि अब लोगों की सुरक्षा भगवान सहारे ही है। सिविल पशु अस्पताल में 18 साल से ऊपर वाले 60 के करीब लोगों को बिना वैक्सीन लगवाए ही लौटना पड़ा है। कई लोग इस गर्मी के मौसम में दूर दराज से वैक्सीनेशन करवाने के लिए आए थे, जिन्हें घंटों लंबी लाइनों में खड़े होने के बाद निराशा का सामना करना पड़ा है। सिफारिश पर लोगों की हो रही वैक्सीनेशन

सीताराम ने कहा कि वह 11 बजे से लेकर 2 बजे तक लाइन में वैक्सीनेशन करवाने के लिए खड़े रहे और जब वह काउंटर पर पहुंचे तो उन्हें कह दिया गया कि वैक्सीन खत्म हो गई है। उसकी बारी आने से पहले कई सिफारिश वाले लोगों का कर्मचारी टीकाकरण कर चुके थ। जिस वजह से वह भी खाली हाथ लौटे है। स्टाफ ने कहा सिर्फ 45 प्लस लोगों का होगा टीकाकरण

डिपी निवासी पठानकोट ने बताया कि वेटनरी अस्पताल में एक दीवार पर पोस्टर चिपकाया या है कि 18 साल से ऊपर वाले लोगों की वैक्सीन खत्म है और उनकी अभी कुछ दिन वैक्सीन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह यहां से शहीद मक्खन सिंह स्कूल पर बनाए वैक्सीनेशन सेंटर पर भी पहुंचे, लेकिन वहां भी वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण नहीं हो पाया। वहां के मौजूदा स्टाफ ने कहा कि उन्हें गाइडलाइन आई है कि 45 साल से ऊपर वाले लोगों का ही टीकाकरण किया जाए। सरकार जल्द भेजे वैक्सीन

पठानकोट निवासी रिशब ने कहा कि गर्मी के मौसम में एक तो पहले ही बुरा हाल हो रहा है, दूसरा घंटों खड़ा होने के बाद वैक्सीन न लगने से ओर परेशान हो रहे है। विभाग को जल्द से जल्द जिले में वैक्सीन भेज इस मुश्किल को दूर करना चाहिए। क्योंकि कई लोग इस वैक्सीन की कमी से अभी तक वंचित हैं। जैसे ही वैक्सीन आ जाएगी, फिर से शुरू कर दिया जाएगा टीकाकरण

जिला टीकाकरण डा. दरबार राज ने कहा कि जिला सेहत विभाग के पास 18 साल से ऊपर वाले लोगों के लिए वैक्सीन खत्म हो चुकी है। इसके बारे में सेहत विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया दिया गया है। जैसे ही वैक्सीन जिले में पहुंच जाएगी, उसके साथ ही 18 साल से ऊपर वाले लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। बाकी 45 साल से ऊपर वाले लोगों का टीकाकरण हो रहा है उनके लिए कोवैक्सीन व कोविशील्ड दोनों उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी