माधोपुर में खुला सहायक कमिश्नर स्टेट टैक्स मोबाइल ¨वग कार्यालय

ठाकुर रणधीर बिट्टा, माधोपुर (पठानकोट) : जीएसटी लागू होने के बाद सरकार ने टेक्स कलेक्श्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Dec 2017 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 21 Dec 2017 03:00 AM (IST)
माधोपुर में खुला सहायक कमिश्नर स्टेट टैक्स मोबाइल ¨वग कार्यालय
माधोपुर में खुला सहायक कमिश्नर स्टेट टैक्स मोबाइल ¨वग कार्यालय

ठाकुर रणधीर बिट्टा, माधोपुर (पठानकोट) : जीएसटी लागू होने के बाद सरकार ने टेक्स कलेक्शन सेंटर बंद कर अब माधोपुर स्थित उसी बि¨ल्डग में सहायक कमिश्नर स्टेट टेक्स मोबाइल ¨वग अमृतसर-2 से माधोपुर में स्थापित कर दिया है। एक सितंबर से शुरू हुए उक्त मोबाइल ¨वग में अभी तक 7 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूल किया गया है। जानकारी के अनुसार उक्त ¨वग जिसका कार्यालय माधोपुर में है उसके अंतर्गत माधोपुर से बटाला तक सभी क्षेत्र पड़ते हैं। इस कार्यालय में एक सहायक कमिश्नर के अलावा दो ईटीओ, 8 इंस्पेक्टर एवं दो क्लर्क अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। उक्त अधिकारी जगह जगह जाकर वाहन रोककर बिना बिल एवं अन रजिस्टर व्यापारियों को जुर्माना भी करते हैं। अब तक तकरीबन 650 से ज्यादा वाहनों की चे¨कग कर 7 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला जा चुका है।

माधोपुर से लेकर बटाला कहीं भी हो सकती है वाहनों की चे¨कग

ईटीओ गगन शर्मा ने बताया कि सरकार के आद1ेश अनुसार माधोपुर में मोबाइल ¨वग की स्थापना की गई है और उक्त कार्यालय माधोपुर से लेकर बटाला तक कहीं भी वाहनों की चे¨कग कर सकता है।

chat bot
आपका साथी