स्टेट पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन ने एसएमओ को बताई समस्याएं

एसएमओ डा. राकेश सरपाल ने आश्वासन दिया कि जहां अस्पताल प्रशासन में बुजुर्गो को पहले से ही कई तरह की सुंिवधाएं दी जा रही हैं वहीं उनके लिए ओपीडी पर्ची बनाने हेतु भी जल्द ही प्रावधान कर दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 05:55 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 05:55 PM (IST)
स्टेट पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन ने एसएमओ को बताई समस्याएं
स्टेट पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन ने एसएमओ को बताई समस्याएं

जागरण संवाददाता, पठानकोट: स्टेट पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन का शिष्टमंडल मांगों को लेकर एसएमओ डा. राकेश सरपाल से मिला। इस दौरान वरिष्ठ सर्जन डा. सुनील चंद, टीकाकरण अधिकारी डा. दरबार राज भी उपस्थित थे। एसोसिएशन के कन्वीनर नरेश कुमार ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओपीडी पर्ची जारी करने के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था करवाई जाए, ताकि बुजुर्गो को लाइनों में खड़े होने से निजात मिल सके। एसएमओ डा. राकेश सरपाल ने आश्वासन दिया कि जहां अस्पताल प्रशासन में बुजुर्गो को पहले से ही कई तरह की सुंिवधाएं दी जा रही हैं, वहीं उनके लिए ओपीडी पर्ची बनाने हेतु भी जल्द ही प्रावधान कर दिया जाएगा। डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बारे में दल द्वारा चिता व्यक्त करने पर डा. राकेश सरपाल ने बताया कि दवा का स्प्रे कराना उनके अधिकार क्षेत्र में ना होने के बावजूद वह इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से बातचीत करेंगे। मौके पर रिटायर्ड प्रिसिपल मंगलदास, चमन लाल गुप्ता, सुखविदर शर्मा, सीएल भगत, सुरेंद्र सलवान, ताराचंद तथा युद्धवीर सैनी भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी