नशा छुड़ओ केंद्र के स्टाफ भी हड़ताल शुरू, हंगामा होने पर पुलिस ने युवाओं को दिलवाई दवा

दवा लेने आए लोगों द्वारा हंगामा किए जाने के बाद थाना-एक की पुलिस मौके पर पहुंची और कर्मचारियों को समझाकर बुझाकर दवा लेने पहुंचे युवाओं को दवाईयां दिलवाई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:50 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:50 PM (IST)
नशा छुड़ओ केंद्र के स्टाफ भी हड़ताल शुरू, हंगामा होने पर पुलिस ने युवाओं को दिलवाई दवा
नशा छुड़ओ केंद्र के स्टाफ भी हड़ताल शुरू, हंगामा होने पर पुलिस ने युवाओं को दिलवाई दवा

जागरण संवाददाता, पठानकोट: सिविल अस्पातल में एनआरएचएम, नर्सिंग स्टाफ के बाद वीरवार को नशा छुड़ाओ केंद्र का स्टाफ भी हड़ताल पर चला गया है। नशा छुड़ाओ केंद्र के कर्मचारी भी रेगुलर करने की मांग पर अड़ गए हैं। हड़ताल के चलते वीरवार को दवा लेने आए लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मरीजों ने कहा कि उन्हें तीन-चार दिन से दवा नहीं मिल रही है। स्टाफ उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में दिक्कतें और बढ़ जाएंगी और जो नशे की लत को छोड़ना चाहते हैं, उनके पास दोबारा नशा करने के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचेगा।

दवा लेने आए लोगों द्वारा हंगामा किए जाने के बाद थाना-एक की पुलिस मौके पर पहुंची और कर्मचारियों को समझाकर बुझाकर दवा लेने पहुंचे युवाओं को दवाईयां दिलवाई।

chat bot
आपका साथी