बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता आयोजित

हिदी विषय में मिलन प्रीत सिंह अकाल एकेडमी गुगरां स्कूल ने प्रथम व दीक्षा सुनारिया सरकारी हाई स्कूल थरियाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं पंजाबी विषय में अर्शप्रीत सिंह अकाल अकादमी गुगरां स्कूल ने प्रथम स्थान कृषिका सरकारी हाईस्कूल थरियाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 06:00 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 06:00 PM (IST)
बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता आयोजित
बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता आयोजित

संवाद सहयोगी, सुजानपुर: भारत विकास परिषद विवेकानंद द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस के तहत भाषण प्रतियोगिता प्रकल्प प्रमुख अधीर महाजन एवं राजेश महाजन की अध्यक्षता में करवाई गई। इस दौरान सरकारी हाई स्कूल अजीजपुर खदावर स्कूल इंचार्ज कुलबीर कटोच ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल पांच स्कूलों के 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिन्होंने हिन्दी एवं पंजाबी में हिद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी, गुरु तेग बहादुर जी की इस समाज को देन , गुरु तेग जी का ऐतिहासिक बलिदान, गुरु तेग बहादुर जी की आज के समय में सार्थकता आदि विषयों पर भाषण दिए।

हिदी विषय में मिलन प्रीत सिंह अकाल एकेडमी गुगरां स्कूल ने प्रथम व दीक्षा सुनारिया सरकारी हाई स्कूल थरियाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं पंजाबी विषय में अर्शप्रीत सिंह अकाल अकादमी गुगरां स्कूल ने प्रथम स्थान, कृषिका सरकारी हाईस्कूल थरियाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

इस मौके पर अमित कुमार, अधीर महाजन, राजेश, संजीव, अमित, सतबीर सिंह, मृदुभाषिनी, अनामिका, सुरुचि आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी