एसपीसीएल ने दो किलोवाट तक बिल माफी के लिए जारी किया फार्म

पंजाब के मुख्यमंत्री पंजाब चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा एक जनहित फैसला लेते हुए दो किलोवाट तक मंजूरशुदा लोड वाले सभी घरेलू उपभोक्ताओं के बकाया बिजली बिलों को माफ करने का निर्णय लिया गया है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 05:57 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 05:57 PM (IST)
एसपीसीएल ने दो किलोवाट तक बिल माफी के लिए जारी किया फार्म
एसपीसीएल ने दो किलोवाट तक बिल माफी के लिए जारी किया फार्म

जागरण संवाददाता, पठानकोट

पंजाब के मुख्यमंत्री पंजाब चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा एक जनहित फैसला लेते हुए दो किलोवाट तक मंजूरशुदा लोड वाले सभी घरेलू उपभोक्ताओं के बकाया बिजली बिलों को माफ करने का निर्णय लिया गया है। पावरकाम सब अर्बन डिवीजन के सीनियर एक्सईएन कुलदीप सिंह ने बताया कि दो किलोवाट लोड तक के घरेलू उपभोक्ताओं के जो बिल माफ किए जाने हैं, वह 29 जुलाई तक उनके खाते में जो बकाया रकम रही होगी वह माफ की जाएगी। इसके बाद के सभी बिल उपभोक्ता द्वारा जमा करवाने पड़ेंगे। उन्होंने बताया कि इसके संबंध में सभी जिला मुख्यालयों में पीएसपीसीएल के कार्यालयों में कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

एक्सईएन ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति कैंप में पहुंच नहीं बना सकता तो वह किसी भी कार्य दिवस पर दफ्तर में आकर किसी भी अधिकारी से मुलाकात करके इस बाबत जानकारी ले सकता है। उन्होंने बताया कि पीएसपीसीएल द्वारा एक फार्म भरवाया जा रहा है, जिसमें उपभोक्ता का पूरा नाम, बिजली खाता नंबर, पोस्टल एड्रेस, मोबाइल नंबर तथा मंजूरशुदा लोड की जानकारी मांगी गई है। इस फार्म को भरकर किसी भी आधिकारिक प्रतिनिधि, एसडीओ/जूनियर इंजीनियर, एसडीएम, तहसीलदार, पार्षद या विधायक से अटेस्ट करवा कर पीएसपीसीएल के कार्यालय में दिया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी