समाज सेवक ने पत्नी की याद में कंप्यूटर सेंटर का किया शुभारंभ

हरिमोहन बिट्टा ने कहा कि उनकी स्वर्गीय पत्नी सिमी मलहोत्रा की इच्छा थी की कोई बच्चा बिना शिक्षा के न हो इस लिए आज उनके जन्मदिन पर सात कंप्यूटर सहित कप्यूटर सेंटर खोला गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:08 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:08 PM (IST)
समाज सेवक ने पत्नी की याद में कंप्यूटर सेंटर का किया शुभारंभ
समाज सेवक ने पत्नी की याद में कंप्यूटर सेंटर का किया शुभारंभ

जागरण संवाददाता, पठानकोट : आशापूर्णी समाज सभा की ओर से प्रधान विनोद कुमार मल्होत्रा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज सभा द्वारा नए कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन किया गया। प्रधान विनोद कुमार मल्होत्रा ने बताया कि मंदिर के सचिव हरिमोहन बिट्टा ने अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय सीमी मल्होत्रा की याद मे माता आशापूर्णी मन्दिर अंदरून बाजार में कंप्यूटर सेंटर का मां आशापूर्णि के जयकारे लगाकर एवं रिबन काटकर शुभारंभ किया।

हरिमोहन बिट्टा ने कहा कि उनकी स्वर्गीय पत्नी सिमी मलहोत्रा की इच्छा थी की कोई बच्चा बिना शिक्षा के न हो इस लिए आज उनके जन्मदिन पर सात कंप्यूटर सहित कप्यूटर सेंटर खोला गया है। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य इस सेंटर मे 25 कंप्यूटर लगाने का है एवं हर शहर के हर बच्चे कंप्यूटर की उच्च शिक्षा देना है। इस अवसर पर अध्य्क्ष विनोद कुमार मल्होत्रा ने समस्थ शहर एवं आस पास के गांव निवासियों से अपील की कि जिन बच्चों ने कंप्यूटर की शिक्षा लेनी हो वह कमेटी पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

इस मौके पर बेटी महक सेठ, दामाद यतिन सेठ, महेश कपूर, सुमन कपूर, नीलम मल्होत्रा, मोनिका मल्होत्रा, पूजा घई, सारिका मल्होत्रा, अम्बिका अरोड़ा, राम अरोड़ा, डा. ओपी विग, रविन्द्र हांडा, अश्वनी बजाज, दीपक चौहान, महासचिव कृष्ण गोपाल भंडारी, कैशियर धर्म पाल पप्पू, विजय कुमार, राकेश शर्मा, सुदर्शन कुमार बिल्ला, भावुक मल्होत्रा, अशीष कुमार मल्होत्रा, अशोक बजाज, रोहित, गोपाल शर्मा, दीपक कुमार, अभिनव, संदीप एवं आदर्श आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी