शाहपुरकंडी टाउनशिप अस्पताल, वरदान साबित हो रहा

रणजीत सागर बांध परियोजना का शाहपुरकंडी टाउनशिप अस्पताल कोविड के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 10:13 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 10:13 PM (IST)
शाहपुरकंडी टाउनशिप अस्पताल, वरदान साबित हो रहा
शाहपुरकंडी टाउनशिप अस्पताल, वरदान साबित हो रहा

संवाद सहयोगी, जुगियाल : रणजीत सागर बांध परियोजना का शाहपुरकंडी टाउनशिप अस्पताल कोविड के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है। एसएमओ डा. किरन बाला और नोडल अधिकारी डा. आकाश लूना ने बताया अभी तक अस्पताल में 9306 लोगो की सैपलिग की जा चुकी है। शनिवार को 62 लोगों की सैपलिग की गई है। अब तक यहां 627 के करीब मरीज पाजिटिव आए है। 70 मरीज अभी भी एकांतवास में है। इन पाजिटिव लोगों में से 529 व्यक्ति ठीक हो चुके है और एक मरीज को पठानकोट रेफर किया था, जिसकी वहां मौत हो गई। वहीं अस्पताल में अब तक 5000 से ज्यादा लोगों को वैकसीनेशन हो चुकी है।

इधर, रणजीत सागर बांध परियोजना का अस्पताल बहा रहा आंसू

कर्मचारी दल पंजाब के अध्यक्ष सलविदर सिंह ने बताया कि रणजीत सागर बांध परियोजना का अस्पताल अपने हालातों पर आंसू बहा रहा है। बांध परियोजना का उच्चा थड़ा अस्पताल बंद होने के कगार पर है। अस्पताल में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं। उच्चा थड़ा अस्पताल में न तो कोई दवा है और न ही कोई वेंटीलेटर। इमरजेंसी में प्रयोग होने वाली दवाइयां भी अस्पताल में मौैजूद नहीं है। जिस कारण मंहगे भाव से लोगों को बाहर से दवाइयां लेनी पड़ रही हैं। अगर अस्पताल की दशा सुधर जाए तो लोगों को महंगे इलाज के लिए बाहर नर जाना पड़े। अस्पताल के सभी डाक्टर बड़ी मुश्किल से अस्पताल चला रहे हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अस्पताल मे स्टाफ की कमी को जल्द पूरा किया जाए जिस से लोगों को राहत मिले।

chat bot
आपका साथी