साब जी! कदों जगेगी सीसीएम दी बिजली

पावरकाम कार्यालय ढांगू रोड में विभाग द्वारा लगाई गई बंद पड़ी सीसीएम को शुरू करने के लिए लोग अब विभागीय अधिकारियों से पूछने लगे हैं साब जी! कदों जगेगी सीसीएम दी बिजली

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 11:17 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 11:17 PM (IST)
साब जी!  कदों जगेगी सीसीएम दी बिजली
साब जी! कदों जगेगी सीसीएम दी बिजली

जागरण संवाददाता, पठानकोट

पावरकाम कार्यालय ढांगू रोड में विभाग द्वारा लगाई गई बंद पड़ी सीसीएम (कैश क्लेक्शन मशीन) को शुरू करने के लिए लोग अब विभागीय अधिकारियों से पूछने लगे हैं, साब जी! कदों जगेगी सीसीएम दी बिजली।

कारण, सरकारी छुट्टियां ज्यादा होने के कारण लोगों को बिजली बिल जमा करवाने में परेशानियां पेश आ रही है। सीसीएम का ठेका समाप्त हो चुका है और केबिन पर ताले लटके हुए हैं। ऐसे में बिजली बिल जमा करवाने वालों को कैश काउंटर या पावरकॉम की साइट पर जाकर बिल जमा करवाना होगा। ऐस भी नहीं है कि विभाग के ध्यान में यह बात न हो सब कुछ जानते हुए भी वह समय पास करने का काम कर रहा है।जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को लाइनों में लगकर बिजली बिल जमा करवाकर चुकाना पड़ रहा है। तीन सब डिवीजनों के उपभोक्ताओं को मिलती थी राहत

शहर की ईस्ट, साउथ व नार्थ सब डिवीजनों सहित करीब 20 गांवों के उपभोक्ता अपनी सुविधा अनुसार उक्त सीसीएम पर शनिवार व रविवार को सीसीएम पर बिल जमा करवाते थे। तीनों सब डिवीजनों अधीन शहर के 60 व गांव के 20 हजार उपभोक्ता आते हैं। कैश काउंटर पर सुबह नौ से बाद दोपहर दो बजे तक ही बिजली बिल जमा होने के कारण ज्यादातर उपभोक्ता छुट्टी वाले अथवा शाम पांच बजे के बाद ही बिल जमा करवाते थे, जिन्हें अब काउंटर पर अथवा साइट पर जाकर बिल जमा करवाना पड़ता है। सिटी में तो कुछ लोग साइट पर जाकर बिल जमा करवा सकते हैं परंतु गांवों में बहुत कम ऐसे लोग हैं जो साइट पर जाकर बिल जमा करवाते हैं। लोगों ने बताई समस्या

सुशील सैनी, अश्वनी कुमार, साहिल शर्मा व भूपिंद्र महाजन ने कहा कि कैश काउंटर पर रोज भीड़ होती है। इसी को देखते हुए वह शाम को अपनी दुकान बंद करने के बाद बिजली बिल का भुगतान करते हैं। सबसे ज्यादा फायदा उनको सरकारी छुट्टी के दिन होता है। बीते शुक्रवार को वह शाम सात बजे दुकान बंद करने के बाद बिल जमा करवाने के लिए गए तो पता चला कि इसका टेंडर खत्म हो गया है। इसलिए, गार्ड ने इस पर ताला लगाया हुआ है। हायर अथारिटी के ध्यान में है मामला : एक्सईएन

उधर, पावरकाम सब अर्बन डिवीजन के सीनियर एक्सईएन सरदार कुलदीप सिंह से जब बात की तो उनका कहना था कि इसका एक कंपनी के साथ ठेका हुआ पड़ा है। कंपनी का स्टाफ ही इसे आप्रेट करता है। ठेका खत्म हो चुका है जिसकी सारी जानकारी हायर अथारिटी के ध्यान में है। ठेका होने के बाद यह दोबारा काम शुरू कर देगी। यह कब शुरू होगी इसके बारे में स्थानीय स्तर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।

chat bot
आपका साथी