दुकानों पर दो बजे लगे ताले, बाजार हुआ सुनसान, पुलिस ने अनाउंसमेंट के जरिये चेताया

कोरोना की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन के आदेश पर शुक्रवार को दोपहर दो बजे बाजार बंद हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 10:07 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 10:07 PM (IST)
दुकानों पर दो बजे लगे ताले, बाजार हुआ सुनसान, पुलिस ने अनाउंसमेंट के जरिये चेताया
दुकानों पर दो बजे लगे ताले, बाजार हुआ सुनसान, पुलिस ने अनाउंसमेंट के जरिये चेताया

जागरण संवाददाता, पठानकोट : कोरोना की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन के आदेश पर शुक्रवार को दोपहर दो बजे बाजार बंद हो गए। शहर से देहात तक के बाजारों में दोपहर बाद सन्नाटा पसर गया। हालांकि सड़कों पर वाहन चलते रहे। पुलिस ने भी नई गाइडलाइन का पालन करने के लिए जगह-जगह अनाउंसमेंट की और कुछ जगहों पर सख्ती भी दिखाई। पहले जहां मार्केट सुबह नौ से शाम पांच बजे तक खुली रहती थी। अब इनका समय सुबह नौ से दो बजे तक कर दिया गया है। रात्रिकालीन क‌र्फ्यू शाम छह बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। वहीं सिनेमा हाल, जिम, स्पा, स्वीमिंग पूल, कोचिग सेंटर व खेल कांप्लेक्स अभी आगामी आदेशों तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही दोपहर दो बजे के बाद दुकानें बंद होने के नए नियम के प्रति दुकानदारों को जागरूक करने के लिए पुलिस ने क्षेत्र में अनाउंसमेंट किया। दुकानदारों से अपील की गई कि वह दो बजे दुकानें बंद कर दें। मेडिकल स्टोर, फल, सब्जी, दूध समेत जरूरी सेवाओं से जुड़ी दुकानें खुली रखने के लिए कहा गया। इसका असर दिखाई भी दिया। शहर में दो बजे के बाद दुकानों के शटर गिरने लगे। सभी बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। इक्का-दुक्का जगह पर ही दुकानें खुली हुई मिली, जिसे पुलिस ने बंद करा दिया। सुजानपुर कस्बे में बंद रहे सभी बाजार, नेशनल हाईवे पर पसरा सन्नाटा

सरकार की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार शुक्रवार को सुजानपुर में पूर्ण तौर पर बंद रहा। मेन बाजार, कैनाल रोड, कोठुई बाजार, पुल नंबर चार, पुल नंबर पांच के बाजार पूरी तरह से बंद रहे। सड़कों पर ट्रैफिक बहुत कम देखने को मिला। सुजानपुर-पठानकोट रोड तथा नेशनल हाईवे पर सन्नाटा पसरा रहा। करियाना, डेयरी दूध मेडिकल स्टोर खुले रहे। इस दौरान सोशल वेलफेयर एसोसिएशन सुजानपुर के चेयरमैन प्रिसिपल त्रिभुवन सिंह, प्रधान पवन महाजन, पुरुषोत्तम महाजन, भारत भूषण महाजन, लायंस क्लब सुजानपुर हरमन के मोहनलाल डोगरा, राकेश गुप्ता, प्रिसिपल बलवीर सलारिया, सुनील सोनी, सुरेश महाजन बोबी ने बताया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए हम सबको पंजाब सरकार, जिला प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। जिला प्रशासन की जो गाइडलाइन समय-समय पर जारी की जाती है उसका पालन किया जाए ताकि इस महामारी का बचा जा सके।

chat bot
आपका साथी