सतगुरु कबीर जंयती पर आनंदपुर रड़ा में निकाली शोभायात्रा

सतगुरु कबीर साहिब जी के 621वें प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य पर कबीर सभा कबीर मंदिर आनंदुपर रड़ा की ओर से शोभायात्रा निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Jun 2019 10:23 PM (IST) Updated:Sat, 15 Jun 2019 10:23 PM (IST)
सतगुरु कबीर जंयती पर आनंदपुर रड़ा में निकाली शोभायात्रा
सतगुरु कबीर जंयती पर आनंदपुर रड़ा में निकाली शोभायात्रा

जागरण संवाददाता, पठानकोट : सतगुरु कबीर साहिब जी के 621वें प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य पर कबीर सभा कबीर मंदिर आनंदुपर रड़ा की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा कबीर मंदिर परिसर से शुरू हुई जो शहर के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए कबीर मंदिर में संपन्न हुई। कबीर सभा के प्रधान शर्मा राम भगत ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी कबीर सभा कबीर मंदिर आनंदपुर रड़ा की ओर से शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। समूह समाज के सहयोग से निकाली गई शोभायात्रा में पुरुषों एवं महिलाओं ने अलग-अलग टोलियों में सतगुरु कबीर जी की महिमा का गुणगान किया। शोभायात्रा पर शहरवासियों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। प्रधान शर्मा राम भगत ने बताया कि 17 जून को सुबह संस्था की ओर से हवन यज्ञ के बाद विशाल भंडारा करवाया जाएगा। इस अवसर पर जनक राज, सतपाल, नसीब चंद, दविद्र भगत, गुरदास मल, डाक्टर वलविद्र, राम लाल, धर्म पाल, राज कुमार, बोध राज, शाम लाल आदि मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी