शहीद भगत सिंह युवा क्लब ने सौंपा मांग पत्र

शहीद भगत सिंह युवा क्लब अध्यक्ष योगेश कुमार व लंबरदार सरदारी लाल ने नायब तहसीलदार नरोट जैमल सिंह को माइनिग से पैदा हुई पेयजल की समस्या संबंधी मांग पत्र सौंपा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 04:18 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 04:18 PM (IST)
शहीद भगत सिंह युवा क्लब ने सौंपा मांग पत्र
शहीद भगत सिंह युवा क्लब ने सौंपा मांग पत्र

संवाद सहयोगी, नरोट जैमल सिंह :

शहीद भगत सिंह युवा क्लब अध्यक्ष योगेश कुमार व लंबरदार सरदारी लाल ने नायब तहसीलदार नरोट जैमल सिंह को माइनिग से पैदा हुई पेयजल की समस्या संबंधी मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में उन्होंने बताया कि क्षेत्र नरोट जैमल सिंह के आसपास लगे 7-8 स्टोन क्रेशर में हो रही अवैध माइनिग के कारण गांव में लोगों के घरों के 50 से 60 फुट तक पानी के बोर बिल्कुल सुख चुके हैं। जिस से लोगों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या बहुत गंभीर है और अगर क्षेत्र में अवैध माइनिग का सिलसिला इसी तरह जारी रहा तो एक दिन गांव के लोगों को पानी की बूंद बूंद के लिए तरसना पड़ेगा और इलाका छोड़कर कहीं और जाना पड़ेगा।

इस संबंध में सब तहसील नरोट जैमल सिंह के नायब तहसीलदार अभिषेक वर्मा ने बताया कि उक्त मामला उनके ध्यान में उन्हें समस्या संबंधी मांग पत्र मिला है, जिसे आला अधिकारियों के ध्यान में लाया गया है। जल्द समस्या का हल करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी