एसडी स्कूल से स्विमिंग पूर की जर्ज सड़क 25 लाख से बनेगी

एसडी स्कूल से लेकर स्विमिग पूल तक की खस्ता हालत सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 04:53 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 04:53 PM (IST)
एसडी स्कूल से स्विमिंग पूर की जर्ज सड़क 25 लाख से बनेगी
एसडी स्कूल से स्विमिंग पूर की जर्ज सड़क 25 लाख से बनेगी

जागरण संवाददाता, पठानकोट : एसडी स्कूल से लेकर स्विमिग पूल तक की खस्ता हालत सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इस रोड का शुक्रवार को विधायक अमित विज ने जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ मेयर पन्ना लाल भाटिया भी विशेष तौर पर मौजूद थे। विधायक अमित विज ने कहा कि स्विमिग पूल के साथ ही लमीनी की ओर जाने वाला यह रास्ता हमेशा ही जर्जर बना रहता था। बरसात व आसपास से नाले का पानी भी सड़क से होकर बहता था, जिसक कारण यह रोड हमेशा ही जर्जर रहा।

उन्होंने बताया कि अब यहां कंक्रीट का रोड बनाया जा रहा है। रोड का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है तथा सारे कार्य पर वह खुद नजर बनाए हुए हैं ताकि रोड को अच्छी क्वालिटी को बनाया जा सके। विधायक ने निगम अधिकारियों व ठेकेदार को कार्य में तेजी लाने तथा अच्छी क्वालिटी के साथ काम करने की नसीहत दी। विधायक ने कहा कि शहर के बाकी एरिया में भी काम युद्ध स्तर पर करवाए जा रहे हैं। चुनाव से पहले जनता से जो वायदे किए थे उसमें से 80 फीसद वायदे पूरे कर दिए हैं। शेष अगले चार से पांच महीनों में पूरे कर दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी