मिशन घर-घर रोजगार के तहत सातवां मेला आज से

पंजाब सरकार द्वारा मिशन घर-घर रोजगार के तहत सातवां रोजगार मेगा मेला अप्रैल में लगाया जाएगा। यह बात डीसी पठानकोट संयम अग्रवाल ने दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 06:34 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 06:34 PM (IST)
मिशन घर-घर रोजगार के तहत सातवां मेला आज से
मिशन घर-घर रोजगार के तहत सातवां मेला आज से

जागरण संवाददाता, पठानकोट : पंजाब सरकार द्वारा मिशन घर-घर रोजगार के तहत सातवां रोजगार मेगा मेला अप्रैल में लगाया जाएगा। यह बात डीसी पठानकोट संयम अग्रवाल ने दी। डीसी ने बताया कि पहला रोजगार मेला नौ अप्रैल को एबी कालेज में लगाया जाएगा। इसी प्रकार दूसरा रोजगार मेला 15 अप्रैल को आइटीआइ बमियाल, तीसरा 20 अप्रैल को एएंडएम कालेज पठानकोट, चौथा मेला 23 अप्रैल को आइटीआइ पठानकोट, पांचवां रोजगार मेला 26 अप्रैल को तवी ग्रुप कालेज शाहपुरकंडी, छठा रोजगार मेला अमन भल्ला ग्रुप कोटली तथा सातवां मेला श्री साईं ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट बधानी में लगाया जाएगा। कहा कि इन रोजगार मेलों में 40 के करीब कंपनियां युवाओं को रोजगार देंगी। इसके लिए आठवीं से ग्रेजुएट तक की शिक्षा प्राप्त कर चुके छात्र भाग ले सकते हैं। इंटरव्यू पास करने वाले छात्रों को मौके पर ही आफर लेटर दिया जाएगा। कहा कि मेले में भाग लेने वाले (www.श्चद्दह्मद्मड्डद्व.ष्श्रद्व) पर अपनी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके इलावा हेल्पलाइन नंबर 7657825214 पर भी संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी