सात लोगों को मिला पटाखा बेचने का लाइसेंस, जगह निर्धारित

पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट में आदेशानुसार दीवाली के मौके पर पटाखों को स्टोर करने व बेचने संबंधी जिला प्रशासन ने मंगलवार को सात लोगों को पटाखा बेचने के लाइसेंस जारी किए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:53 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:53 AM (IST)
सात लोगों को मिला पटाखा बेचने का लाइसेंस, जगह निर्धारित
सात लोगों को मिला पटाखा बेचने का लाइसेंस, जगह निर्धारित

जागरण संवाददात, पठानकोट : पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट में आदेशानुसार दीवाली के मौके पर पटाखों को स्टोर करने व बेचने संबंधी जिला प्रशासन ने मंगलवार को सात लोगों को पटाखा बेचने के लाइसेंस जारी किए। सहायक कमिश्नर जगनूर सिंह ने बताया कि पटाखा लाइसेंस के लिए बीती 20 अक्टूबर को आवेदकों ने आवेदक जारी किए थे। जिले के 328 लोगों ने आवेदन किया था जिसमें से मंगलवार को सात लोगों को सभी की मौजूदगी में लक्की ड्रा के जरिए निकली पर्ची के बाद लाइसेंस जारी किए गए। इन लोगों के निकले लक्की ड्रा

जिला प्रशासन के नेतृत्व में निकाले गए ड्रा में गौरव पुत्र देवी दयाल, सुरेश कुमार पुत्र बिहारी लाल, गगनकांत महाजन पुत्र बूटा मल्ल, मुनीष महाजन पुत्र तिलक राज, कर्ण निश्चिल पुत्र सुनील निश्चिल, राकेश कुमार पुत्र बलवीर कुमार व कर्ण निश्चिल पुत्र सुनील निश्चिल को पटाखा बेचने का लाइसेंस मिला है। इन स्थानों पर होगी पटाखों की बिक्री

सहायक कमिश्नर जगनूर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा शहर में रामलीला ग्राउंड मिशन रोड, ट्रक यूनियन सैली रोड़, प्ले ग्राउंड एसडी स्कूल नजदीक स्वीमिग पूल, बिजली ग्राउंड सुजानपुर, मार्कफेड ग्रांड नरोट जैमल सिंह, सरकारी आइटीआइ बमियाल, रणजीत सागर डैम खाली जमीन सामने सुविधा सेंटर जुगियाल, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मीरथ, खेल मैदान दुनेरा फंगोता में ही पटाखे बेचने की अनुमति रहेगी।

chat bot
आपका साथी