व‌र्ल्ड हेपेटाइटिस-डे पर सेमिनार कराया

डा. बीएस कनवर ने कहा कि हेपेटाइटिस-बी लिवर को प्रभावित करने वाला एक गंभीर संक्रमण है। यह वायरस मरीज के लिवर को निशाना बनाता है जिसके कारण शरीर स्थायी रूप से प्रभावित होता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 04:38 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 04:51 PM (IST)
व‌र्ल्ड हेपेटाइटिस-डे पर सेमिनार कराया
व‌र्ल्ड हेपेटाइटिस-डे पर सेमिनार कराया

संवाद सहयोगी, पठानकोट: लायंस क्लब पठानकोट ग्रेटर की ओर से व‌र्ल्ड हेपेटाइटिस डे के उपलक्ष्य पर सेमिनार का आयोजन अध्यक्ष रितेश महाजन की अध्यक्षता में किया गया। यहां डा. बीएस कनवर प्रोजेक्ट चेयरमैन के रूप में उपस्थित हुए। पूर्व गवर्नर विनोद महाजन, कोषाध्यक्ष मनीष चौहान, डिस्ट्रिक्ट पीआरओ डा. मनु शर्मा, एमजेएफ राजीव गुप्ता, एसडी भल्ला, अशोक गुप्ता, सुरजीत राणा, डा. राकेश गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित हुए। डा. बीएस कनवर ने कहा कि हेपेटाइटिस-बी लिवर को प्रभावित करने वाला एक गंभीर संक्रमण है। यह वायरस मरीज के लिवर को निशाना बनाता है जिसके कारण शरीर स्थायी रूप से प्रभावित होता है। इस मौके पर मनोज लोहिया, दीपक सलवान, डा. मनु शर्मा, मनीष चौहान, डा. यश गुप्ता, सुरजीत राणा, अनिल खोखर, संदीप, आकाशदीप महाजन, बलबीर महाजन, अमित महाजन, चेतन वर्मा, गुलशन कुमार, निपुण गोस्वामी व अन्य भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी