डेंगू और मलेरिया से बचाव के बारे में विद्यार्थियों को बताया

बच्चों को डेंगू व मलेरिया से बचने के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि पानी की गंदगी में एक मच्छर पैदा होता है जिसके काटने से डेंगू व मलेरिया बीमारी फैलती है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 04:40 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 10:10 PM (IST)
डेंगू और मलेरिया से बचाव के बारे में विद्यार्थियों को बताया
डेंगू और मलेरिया से बचाव के बारे में विद्यार्थियों को बताया

संवाद सहयोगी, नरोट मेहरा: सेहत विभाग की ओर से सीनियर मेडिकल अफसर डा. रवि कांत के दिशा निर्देशों पर डा. खेमराज की अगुआई में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कैथलौर में डेंगू व मलेरिया बीमारियों पर सेमिनार किया गया। इसमें एमपीएचडब्ल्यू अमनदीप और रामपाल फार्मेसी अफसर उपस्थित हुए। बच्चों को डेंगू व मलेरिया से बचने के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि पानी की गंदगी में एक मच्छर पैदा होता है, जिसके काटने से डेंगू व मलेरिया बीमारी फैलती है। यह मच्छर दिन में काटता है, इसलिए उन्होंने कहा कि घरों में कूलर, फ्रिज का पानी वाली ट्रेन एवं कबाड़ में पानी ना रहने दें। बीमार होने पर तुरंत डाक्टर से जांच करवाएं। इस मौके पर प्रिसिपल रामपाल, लेक्चरर संजीव कुमार एवं लेक्चरर विक्रम सिंह आदि ने भी बच्चों को डेंगू प्रति जागरूक किया।

chat bot
आपका साथी