विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी

सरकारी हाई स्कूल सैली कुलियां में ¨प्रसिपल र¨जद्र कौर की अध्यक्षता

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Feb 2018 04:03 PM (IST) Updated:Sat, 17 Feb 2018 04:03 PM (IST)
विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी
विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी

संवाद सहयोगी, पठानकोट : सरकारी हाई स्कूल सैली कुलियां में ¨प्रसिपल र¨जद्र कौर की अध्यक्षता में ट्रैफिक सेमिनार लगाया गया। सेमिनार में विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। इस मौके सेल के इंचार्ज एएसआइ देव राज व ट्रैफिक मार्शल विजय पासी उपस्थित हुए। एएसआइ देवराज ने विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियम वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं न कि उन्हें परेशान करने के लिए। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन कर आप अपने आप को सड़क दुर्घटना के दौरान सुरक्षित रख सकते हैं। जो बच्चे साइकिल पर स्कूल आते हैं वह सड़क के बीचों बीच साइकिल लेकर न चलें। इस मौके पर ¨प्रसिपल र¨जद्र कौर, ट्रैफिक मार्शल विजय पासी, एचसी मंजीत ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी