सचिव ने दिए शिक्षा गुणवत्ता के टिप्स

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जंगल में पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब की ओर से सेमिनार लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 10:52 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 10:52 PM (IST)
सचिव ने दिए शिक्षा गुणवत्ता के टिप्स
सचिव ने दिए शिक्षा गुणवत्ता के टिप्स

संवाद सहयोगी, घरोटा : परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन गुरबचन सिंह सलारिया सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जंगल में पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब की ओर से सेमिनार लगाया गया। यह सेमिनार प्रिसिपल महिदर पाल सैनी और प्रदेश कोऑर्डिनेटर राजेश जैन की अध्यक्षता में लगाया गया। इस मौके पर प्रदेश के 22 जिलों के डिस्ट्रिक्ट मैनटरों ने हिस्सा लिया। सेमिनार में शिक्षा सचिव पंजाब कृष्ण कुमार ने भी भाग लिया। शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब कार्यक्रम पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। वहीं, स्कूल मैनेजमेंट, लैब और कक्षाओं, स्कूल की सुंदरता, एजूकेशनल पार्क, स्मार्ट रूम का भी निरीक्षण किया। बच्चों को कक्षाओं में जाकर प्रश्न-उत्तर करके उनके शिक्षा स्तर का आंकलन किया। शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने समूह जिलों के डीएम को अपने जिलों में स्मार्ट स्कूलों के निर्माण मिशन 100 प्रतिशत नतीजा लाने को प्रेरित किया। इस मौके पर संजीव शर्मा, रतन चंद, राजन गुप्ता, मोहनीश सिंह, राजिदर भंडारी, रजनीश कुमार, सुखदेव सिंह, विकास कुमार, अश्वनी कुमार समेत अन्य भी उपस्थित थे।

क्षेत्र घरोटा के स्कूलों में स्टाफ रहा सतर्क

जिले के अधिकतर भागों में शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार की और से दौरा कर लिया गया। अब सिर्फ घरोटा क्षेत्र ही ऐसा क्षेत्र रह गया है, यहां पर शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने दौरा नहीं किया। जिला गुरदासपुर के दौरे दौरान वह गांव जंगल में प्रदेश स्तरीय सेमिनार को संबोधित करने पर चर्चा रही कि वह घरोटा समेत अन्य क्षेत्र के स्कूलों का दौरा करेंगे। शिक्षा सचिव वहीं से जिला गुरदासपुर को लौट गए। कई स्कूलों में स्टाफ शिक्षा सचिव के दौरे की जानकारी लेते रहे।

chat bot
आपका साथी