लंबी दूरी की ट्रेनों में सीट का टोटा, क्योंकि फुल हुआ कोटा

15 सितबर से 10 अक्टूबर के बीच स्थिति थोड़ी नार्मल होती दिखाई दे रही है परंतु अक्टूबर 20 से नवंबर 25 तक ट्रेनों में दोबारा सीट के लिए मारामारी वाली स्थिति बनती दिख रही है। कारण उक्त महीना त्योहारी सीजन होने की वजह से ऐसी स्थिति है। ऐसे में सीट न मिलने के कारण यात्रियों को अपना प्रोग्राम या तो स्थगित करना पड़ रहा है या फिर तत्काल टिकट का सहारा लेना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 04:26 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 04:26 AM (IST)
लंबी दूरी की ट्रेनों में सीट का टोटा, क्योंकि फुल हुआ कोटा
लंबी दूरी की ट्रेनों में सीट का टोटा, क्योंकि फुल हुआ कोटा

जागरण संवाददाता, पठानकोट: जम्मूतवी-कटड़ा से चलकर पठानकोट के रास्ते देश के विभिन्न राज्यों को जाने वाली लंबी दूरी की लगभग सभी ट्रेनें अगले एक महीने तक पैक हो गई हैं। 15 सितबर से 10 अक्टूबर के बीच स्थिति थोड़ी नार्मल होती दिखाई दे रही है परंतु अक्टूबर 20 से नवंबर 25 तक ट्रेनों में दोबारा सीट के लिए मारामारी वाली स्थिति बनती दिख रही है। कारण, उक्त महीना त्योहारी सीजन होने की वजह से ऐसी स्थिति है। ऐसे में सीट न मिलने के कारण यात्रियों को अपना प्रोग्राम या तो स्थगित करना पड़ रहा है या फिर तत्काल टिकट का सहारा लेना पड़ रहा है।

कटड़ा, जम्मूतवी, उधमपुर सहित पठानकोट से दिल्ली व अन्य प्रदेशों को जाने वाली लंबी दूरी की सभी ट्रेनों अगस्त महीने के लिए पैक हो गई हैं। कई ट्रेनें तो 15 सितंबर तक पैक हो गई हैं। सितंबर पंद्रह से लेकर 10 अक्टूबर तक ट्रेनों में सीटें हैं परंतु उसके बाद नवंबर तक सभी ट्रेनें दोबारा पैक हैं। कारण, त्योहारी सीजन में लोगों का आवागमन ज्यादा होता है। यात्रियों ने रोया दुखड़ा, बोले- बढ़ गई परेशानी

पठानकोट से बलिया जाने वाले समीर, माया देवी व प्रियांशु आदि ने बताया कि उनके परिवार में 30 अक्टूबर को शादी है। वह परिवार संग डिबरूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन में बुकिग करवाने के लिए आए थे। रिजर्वेशन केंद्र पर पहुंचे तो पता चला कि उक्त ट्रेन की आरएसी हो चुकी है। यानि की तीन महीने की एडवांस बुकिग। वापसी पर 24 नवंबर को आना था परंतु उसमें तो वेटिग 40 हो गया। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे को अतिरिक्त ट्रेनें चलानी पड़ेगी वरना उनके जैसे कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने अपने घर जाना है। ऐसे में उनके लिए भारी परेशानी हो जाएगी। रिजर्वेशन पर अतिरिक्त पैसे देने पड़ रहे

पठानकोट से मूरी जाने वाले सोनू भारती, निखिल कुमार, रविद्र कुमार आदि ने बताया कि ट्रेन आने से करीब एक घंटा पहले वह स्टेशन पर पहुंच गए थे, लेकिन जब टिकट लेने लगे तो जवाब मिला कि अब करंट टिकट नहीं मिलती इसके लिए आपको रिजर्वेशन काउंटर पर जाना पड़ेगा। रिजर्वेशन काउंटर पर गए तो जवाब मिला कि इसके लिए कम से कम चौबीस घंटे पहले टिकट बुक करवानी पड़ती है, जिसके बाद उनके पास अगले कल की रिजर्वेशन करवाने के अलावा कोई चारा नहीं था। उन्होंने कहा कि रिजर्वेशन करवाने उन्हें प्रति यात्री साठ रुपये अतिरिक्त देने पड़े। विभागीय अधिकारी ने बताया कि ट्रेनों में भीड़ बढ़ने का एक मुख्य कारण यह भी है कि अब जनरल क्लास की टिकट नहीं मिलती जिस कारण लोगों को रिजर्वेशन करवानी पड़ती है जिस कारण ट्रेनें फुल हो रही हैं। लंबी दूरी की ट्रेनों में एक माह तक वेटिग

पठानकोट रिजर्वेशन केंद्र के अधिकारी ने बताया कि कोविड में मिल रही छूट के बाद जम्मूतवी-कटड़ा सेक्शन की सभी ट्रेनें शुरू हो गई हैं, जिसके बाद कटड़ा से चलने वाली लगभग सभी ट्रेनों में आगामी एक महीने से ज्यादा की वेटिग हो गई है। इतना ही नहीं अक्टूबर व नवंबर महीने में दीवाली-दोशहरा व छठ पूजा के चलते उत्तर प्रदेश, बिहार व बंगाल जाने वाली सभी ट्रेनें फुल हो गई हैं।

chat bot
आपका साथी