एसडीएम ने किया सुविधा कैंप का उद्घाटन

सुविधा कैंप में पेंशन योजना पांच मरले प्लाट बिजली बकाया बिल माफी बिजली कनेक्शन शौचालय पीएमएवाई पक्के मकान सरबत सेहत बीमा योजना आशीर्वाद योजना बस पास पेंडिग इंतकाल केस नक्शों के पैंडिग केस स्कालरशिप योजना आदि के काम किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 04:02 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 04:02 PM (IST)
एसडीएम ने किया सुविधा कैंप का उद्घाटन
एसडीएम ने किया सुविधा कैंप का उद्घाटन

संवाद सहयोगी, दुनेरा: बीडीपीओ कार्यालय धार कलां में सुविधा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन एसडीएम धारकलां डा. निधी कूमुद ने किया। उन्होंने कहा कि लोगों को एक छत के नीचे सभी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके तहत तहसील स्तर पर सुविधा कैंपों का आयोजन किया जा रहा है।

सुविधा कैंप में पेंशन योजना, पांच मरले प्लाट, बिजली बकाया बिल माफी, बिजली कनेक्शन, शौचालय, पीएमएवाई पक्के मकान, सरबत सेहत बीमा योजना, आशीर्वाद योजना, बस पास, पेंडिग इंतकाल केस, नक्शों के पैंडिग केस, स्कालरशिप योजना आदि के काम किए गए।

इस मौके पर डीआरओ अरविद वर्मा, बीडीपीओ नीरु बाला, पंचायत सचिव जसबीर सिंह, युसूफ, एसडीओ देवीशरण, सरपंच ग्राम पंचायत दुनेरा, राजेश कुमार राजू, सरपंच किशन चंद, सरपंच लक्ष्मी देवी, सरपंच सुमन वाला, सरपंच पूरण धीमान, सरपंच वीना मन्हास, सरपंच पप्पू राम आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी