कालेज की छात्रा को दी छात्रवृत्ति

प्रधान विजय पासी ने बताया कि सोसायटी की तरफ से प्रोफेशनल कालेज की मेधावी छात्रा पूजा को 5000 रूपये की राशि छात्रवृत्ति के रूप में भेंट कर प्रोत्साहित किया गया है। छात्रा की पढ़ाई का खर्च सोसायटी की तरफ से उठाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:12 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:12 PM (IST)
कालेज की छात्रा को दी छात्रवृत्ति
कालेज की छात्रा को दी छात्रवृत्ति

संवाद सहयोगी, पठानकोट: विद्या एजुकेशन सोसायटी पठानकोट की तरफ से प्रधान विजय पासी की अध्यक्षता में मेधावी छात्रा को छात्रवृत्ति भेंट की गई। प्रधान विजय पासी ने बताया कि सोसायटी की तरफ से प्रोफेशनल कालेज की मेधावी छात्रा पूजा को 5000 रूपये की राशि छात्रवृत्ति के रूप में भेंट कर प्रोत्साहित किया गया है। छात्रा की पढ़ाई का खर्च सोसायटी की तरफ से उठाया गया है। यह छात्रवृत्ति की राशि सोसायटी के पदाधिकारियों व सदस्यों के सहयोग से दी गई है जिसके लिए वह उनका धन्यवाद करते है। वहीं डा. एमएल अत्री ने सोसायटी की तरफ से समाज भलाई के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सोसायटी की तरफ से मेधावी छात्राओं को स्कालरशिप देने सहित जरूरतमंद परिवारों को मासिक राशन दिया जा रहा है जो सराहनीय कार्य है। इस मौके पर उषा पासी, प्रतिभा खोसला, अमित पुंज आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी