दाखिला में मुहिम में सहयोग देने के लएि आंगनबाड़ी वर्करों को किया जाएगा सम्मानित

शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से सरकारी स्कूलों में बेहतरीन कारगुजारी के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं और इन प्रयासों की बदौलत ही ईच वन ब्रिंग वन मुहिम के तहत सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 10:39 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 10:39 PM (IST)
दाखिला में मुहिम में सहयोग देने के लएि आंगनबाड़ी वर्करों को किया जाएगा सम्मानित
दाखिला में मुहिम में सहयोग देने के लएि आंगनबाड़ी वर्करों को किया जाएगा सम्मानित

संवाद सहयोगी, पठानकोट : शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से सरकारी स्कूलों में बेहतरीन कारगुजारी के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं और इन प्रयासों की बदौलत ही ईच वन ब्रिंग वन मुहिम के तहत सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस मुहिम मुहिम के अधीन सरकारी स्कूलों में दाखिला बढ़ाने के लिए आंगनबाड़ी वर्करों, रसोइयों और आशा वर्करों की तरफ से भी पूरा सहयोग दिया जा रहा है। इसलिए इन्हें विभाग की तरफ से प्रशंसा पत्र दे कर सम्मानित किया जाएगा। उक्त बातें जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी जसवंत सिंह और उप जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी राजेश्वर सलारिया ने दाखिला मुहिम को ले कर जिले के समूह डीएम, बीएम, ब्लाक नोडल अ़फसरों और स्कूल मुखियों के साथ की मीटिग दौरान कहीं। उन्होंने बताया कि मीटिग में विद्यार्थियों की कम संख्या वाले स्कूलों में विशेष योजनाबंदी के अधीन काम करने के लिए स्कूल मुखियों को प्रेरित किया गया है। जिला अधिकारियों ने प्रत्येक स्कूल के स्कूल प्रमुख के साथ बातचीत करके उनकी मुश्किलों को सुना और विद्यार्थियों की संख्या अगले सप्ताह तक पूरी करने के लिए योजनाबंदी के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य मकसद विद्यार्थियों को हर पक्ष से बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ बेहतरीन सहूलतें प्रदान करना भी है। उन्होंने स्कूल मुखियों को अधिक से अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया और स्कूल की प्राप्तियों को आमजन तक ले कर जाने के लिए अधिक से अधिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म का प्रयोग करने के लिए कहा, जिससे हर एक सरकारी स्कूलों में मिलने वाली मानक शिक्षा हासिल कर सके।

मीटिग में जिला एमआइएस कोआर्डिनेटर मुनीश गुप्ता, डीएम विज्ञान संजीव शर्मा, डीएम अंग्रे•ाी समीर शर्मा, डीएम गणित अमित वशिष्ट, डीएम स्पोर्टस अरुण कुमार, डीएम कंप्यूटर विज्ञान विकास राय, शिक्षा सुधार टीम मैंबर कमल किशोर, रमेश कुमार, जिला कोआर्डिनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी, समूह बीएनओ, समूह बीऐम और स्कूल प्रमुख आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी