एनएसयूआइ ने 'शिक्षा बचाओ, देश बचाओ' मुहिम का किया गया आगाज

उन्होंने कहा कि एनएसयूआइ महसूस करती है कि विद्यार्थियों को किताबी कीड़ा न बनाकर ऐसे नागरिक बनाया जाए जिनकी सोच 24 घंटे राष्ट्रहित में हो।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 11:12 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 11:12 PM (IST)
एनएसयूआइ ने 'शिक्षा बचाओ, देश बचाओ' मुहिम का किया गया आगाज
एनएसयूआइ ने 'शिक्षा बचाओ, देश बचाओ' मुहिम का किया गया आगाज

संवाद सहयोगी, पठानकोट: पंजाब स्टेट एनएसयूआइ की ओर से 'शिक्षा बचाओ, देश बचाओ' मुहिम का आगाज किया गया। इसकी अध्यक्षता अभ्यम शर्मा प्रदेश सचिव ने छात्र जोडो मुहिम के तहत की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन तथा प्रांत अध्यक्ष अक्षय शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा बचाने हेतु जो मुहिम शुरू की हुई है, उसको अब घर-घर की आवाज बनाने हेतु वे प्रयत्नशील हैं। सभी स्कूलों-कालेजों में छात्र जोड़ मुहिम शुरू की जाए ताकि ये आंदोलन समाज में एक बड़ा परिवर्तन ला सके।

उन्होंने कहा कि एनएसयूआइ महसूस करती है कि विद्यार्थियों को किताबी कीड़ा न बनाकर ऐसे नागरिक बनाया जाए जिनकी सोच 24 घंटे राष्ट्रहित में हो। इस समय दौरान फार्मेसी कालेज श्री साई बधानी के शुभम शर्मा प्रेसिडेंट, दानिश वाइस प्रेसिडेंट तथा सेहनाज मलिक एनएसयूआइ यूनिट का चेयरमैन नियुक्त किया गया। तीनो अधिकारियों ने जी जान से मेहनत करने का प्रान्त सेक्रेटरी अभ्यम शर्मा को आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी