विभिन्न गांवों के सरपंचों ने चेयरमैन पिंटा को बताई समस्याएं

ब्लाक धार के साथ लगते गांवों के सरपंच चरणदास शन्नी मुआला सरपंच बब्बल अदियाल सरपंच कुलदीप सरपंच प्रवीण जुगियाल पंजाब ट्रेडर्स बोर्ड एक्साइज एंड टैक्सेशन के चेयरमैन पुनीत पिटा से मिलने उनके निवास स्थान पर पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 03:34 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 03:34 PM (IST)
विभिन्न गांवों के सरपंचों ने चेयरमैन पिंटा को बताई समस्याएं
विभिन्न गांवों के सरपंचों ने चेयरमैन पिंटा को बताई समस्याएं

संवाद सहयोगी, मामून : ब्लाक धार के साथ लगते गांवों के सरपंच चरणदास शन्नी मुआला, सरपंच बब्बल अदियाल, सरपंच कुलदीप, सरपंच प्रवीण जुगियाल पंजाब ट्रेडर्स बोर्ड एक्साइज एंड टैक्सेशन के चेयरमैन पुनीत पिटा से मिलने उनके निवास स्थान पर पहुंचे। इस मौके पर सभी सरपंचों ने अपने अपने गांव की समस्याओं के बारे में पुनीत पिटा को अवगत करवाया। वहीं गलियों -नालियों और गलियों में लगने बाली लाइटों के बारे में भी बताया। इस मौके पर चेयरमैन पुनीत पिटा ने उन्हें आश्वासन दिलाया कि वह जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का हल करवाएंगे। आए हुए सभी सरपंचों को चेयरमैन पुनीत पिटा ने कहा कि हमे इस कोविड-19 महामारी से बचने के लिए अपने गांव के सभी लोगों को जागरूक करना चाहिए, जिसके तहत घर से निकलते समय मास्क लगाकर निकलना चाहिए और जरूरी काम पर ही घर से निकलना चाहिए।

chat bot
आपका साथी